Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में इन दिनों सड़कें बदहाल स्थिति में हैं और सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण का काम अब धीरे धीरे शुरू हो रहा है, लेकिन सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की मनमानी और अधिकारियों की लापरवाही से सड़कों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सही नहीं है. जिसकी वजह से सड़कों के बनने के दो तीन दिनों में हो सड़कें उखड़ने लगी हैं जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है.
दरअसल, बगीचा विकासखण्ड के कुदमुरा में पीएमजीएसवाई की तीन किलोमीटर की सड़क बन रही है. सड़क बनने के दौरान घटिया निर्माण को देखकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और सड़क अच्छे से बनाने ठेकेदार के कर्मचारियों निवेदन भी किया, लेकिन ठेकेदार के कर्मचारियों ने घटिया सड़क बना डाली. आलम यह है कि सड़क बनने के तीन दिनों बाद ही यह सड़क उखड़ने लगी है. जिससे ग्रामीणो में नाराजगी है.
वहीं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार ने घटिया सड़क बनाई है तो उसे उखड़वार फिर से सड़क बनवाई जाएगी और इसके लिए ठेकेदार को अलग से कोई भुगतान नहीं किया जाएगा.
एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि माध्यमिक शाला से नवटोली तक सड़क बनना था. उसे ठेकेदार के लोगों ने बनाया है. घटिया निर्माण को लेकर हमने समझाया भी था, लेकिन अनलोगों ने ऐसा सड़क बनाया कि पैदल चलने से उखड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को कई बार अच्छी सड़क बनाने के लिए कहा गया लेकिन वो जैसा किया वैसा बना कर चला गया. हमारी मांग है कि सड़क को पुनः बनाया जाए.
पीएमजीएसवाई ईई सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि आखरी का एक ट्रिप माल ठंडा हो गया था. मुझे ऐसा पता चला है. कल उसका नए सिरे से काम किया जाएगा. ठेकेदार लापरवाही कर रहा है तो उसका पेमेंट एक ही बार होगा. अभी जो किया है उसे भोगेगा.