Janjgir–Champa Borewell Rescue Operation Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा जिले (Janjgir Champa District) में बोरवेल (Borewell) में गिरे बच्चे का रेस्क्यू (Rescue Operation) पिछले 18 घंटे से चल रहा है. राहुल (Rahul) को बाहर निकालने के लिए अब रोबोट की मदद ली जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को सूरत के रोबोट विशेषज्ञ से संपर्क करने के लिए निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के माता पिता से फोन पर बातचीत की है.
दरअसल, बोरवेल में फंसे राहुल को निकालने के लिए सेना, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तैनात हैं. अब तक 50 फीट से अधिक खुदाई की जा चुकी है लेकिन राहुल के पास 65 फीट की गहराई में पहुंचने के लिए अब भी 4 से 5 घंटे का वक्त लग सकता है. घबराएं परिजनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने वीडियो कॉल के जरिये बात की है. जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने अपने मोबाइल से परिजनों से बात कराई है.
बंद होंगे सभी ऐसे ओपन बोरवेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के परिजनों से बातचीत के बाद मीडिया से कहा, ''अभी मैंने राहुल के माता-पिता से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है. मैं उनकी मनोदशा को समझ सकता हूं. बच्चे का बोरवेल में गिरना दुखद है. हम सब उसे बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हमें विश्वास है कि ईश्वर हमारा साथ देंगे.''
सीएम भूपेश बघेल कहा कि ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए राज्य में खुले बोरवेल को बंद करने का अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से भी सहयोग की उम्मीद रहेगी कि जहां भी वे खुला बोरवेल देखें, हमें सूचित करें. इसके लिए हम एक अलग हेल्प लाइन जारी करेंगे.
राहुल को बचाने के लिए रोबोट की ली जाएगी मदद
बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने के लिए रोबोट की मदद ली जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश भी दिए हैं. जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरत के रोबोट विशेषज्ञ से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं. सूरत के महेश अहीर बोरवेल रेसक्यू रोबेट से मदद करते हैं. वो अनुभवी हैं, उनसे बातचीत हुई है. आज शाम तक महेश अहीर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: बोरवेल में गिरे 10 साल के राहुल को बचाने के लिए NDRF पहुंची, सीसीटीवी से बच्चे के मूवमेंट पर नजर
सुन और बोल नहीं सकता बोरवेल में गिरा बच्चा
गौरतलब है कि बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम दो तरह से प्रयास कर रही हैं. बड़ी-बड़ी मशीनों से बोरवेल की पैरलल खुदाई की जा रही है. जिसमें अब तक 50 फीट की खुदाई हो चुकी है. वहीं, रेस्क्यू टीम बोरवेल से राहुल को रस्सी से खींचकर बाहर निकालने की कोशिश में जुटी है लेकिन इसमें दिक्कत यह आ रही है बच्चा रस्सी की मदद को सुन नहीं पा रहा है क्योंकि सुन और बोल नहीं सकता है. केवल सीसीटीवी कैमरे से बच्चे पर निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Janjgir Champa Borewell: 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम, सीएम बघेल ने सुरक्षित रेस्क्यू के दिए निर्देश