Vaccine for Children in Chhattisgarh:  देश में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सिनेशन किया जाएगा. इसकी शुरूआत के लिए 3 जनवरी का दिन तय किया गया है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ ने तैयारी शुरू कर दी है. राज्य के 16 लाख से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगनी है. इसके लिए जिलेवार तैयारी की जा रही है. रायपुर में बच्चों को कोरोना टीका लगाने के लिए रोस्टर तैयार कर लिया है.


पहले हफ्ते के लिए बनाया गया रोस्टर
दरअसल रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों और शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों के साथ मीटिंग कर रोस्टर तैयार किया है. इसके अनुसार कॉलेज के छात्रों को वैक्सिनेशन के लिए प्रथम सप्ताह का रोस्टर तैयार कर लिया गया है. 3 जनवरी से 8 जनवरी तक के लिए रोस्टर बनाया गया है. नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि 3 एवं 4 जनवरी को शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार , शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज तथा शासकीय आईटीआई माना कैंप माना में वैक्सीन लगाया जाएगा.


अन्य तारीखों को यहां लगाई जाएगी वैक्सीन
इसी तरह 5 एवं 6 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय , शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय तथा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में टीके लगाए जाएंगे. 7 एवं 8 जनवरी को साक्षी काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय आईटीआई अभनपुर, सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका तिल्दा, शासकीय आईटीआई कोहका तिल्दा तथा शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में टीके लगाए जाएंगे.


15 से 18 वर्ष के किशोरों को लगेगी वैक्सीन
3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के बीच हो और टीकाकरण केंद्रों में बच्चों को जरूरी दस्तावेज में जन्मतिथि की उचित दातावेज साथ लेकर आना है. जिला के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्धारित संस्थानों में सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे. आगे उन्होंने बताया कि उन संस्थानों में छात्रों के कोविनपोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन का कार्य छात्रों द्वारा स्वयं या संस्थानों द्वारा नियुक्त टीम द्वारा करना होगा.


यह भी पढ़ें:


Omicron Alert Delhi: कोरोना नियमों की अनदेखी करना पड़ा भारी, दिल्ली की दो मार्केट को किया गया बंद


Vaccine for children: सोमवार से होगी 15-18 साल के किशोरों को टीका लगने की शुरुआत, अब तक हुए 3.27 लाख रजिस्ट्रेशन