RSS Chief Mohan Bhagwat News: छत्तीसगढ़ दौरे पर आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज मंगलवार 13 सितंबर को रायपुर में माता कौशल्या मंदिर का दर्शन करने पहुंचे. मोहन भागवत के साथ प्रदेश संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना और महानगर संघचालक महेश बिड़ला भी मौजूद रहे. कांग्रेस ने आरएसएस प्रमुख को कौशल्या मंदिर आने का न्योता दिया था. अब बीजेपी और कांग्रेस में सियासत शुरू हो गई है.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहन भागवत के मंदिर दर्शन पर खुशी जताई तो बीजेपी ने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. बता दें कि मोहन भागवत पिछले एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. तीन दिनों तक देशभर के 36 संगठन प्रमुखों की मौजूदगी में बैठक हुई. इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने आरएसएस प्रमुख को कौशल्या माता मंदिर का दर्शन करने के लिए निमंत्रण दिया. आज कांग्रेस के निमंत्रण पर मोहन भागवत चंद्रखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर का दर्शन करने पहुंचे थे. 


'मोहन भागवत को शांति की अनुभूति हुई होगी'


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे विश्वास है कि वहां पहुंचकर उन्हें शांति की अनुभूति हुई होगी. मंदिर का नया स्वरूप, मां कौशल्या की ममता, भांचा राम की शक्ति का उन्हें एहसास हुआ होगा. हम उन्हें गौठान भी देखने के लिए आमंत्रित करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के अंतर्गत तैयार शानदार स्कूल भी अगर देखेंगे तो शिक्षा, संस्कार, आधुनिकता को एक साथ जोड़ना भी सीख सकेंगे.






Chirimiri News: गणेश पूजा के लिए मांगा चंदा तो विधायक ने लिखा- कमिश्नर देंगे, वायरल हुई पर्ची


आस्था को राजनीति से ऊपर रखे कांग्रेस-बीजेपी


संघ प्रमुख मोहन भागवत के कौशल्या माता मंदिर का दर्शन करने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान आया है. उन्होंने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल राजनीति दिखाई देती है. कांग्रेस के आमंत्रण पर संघ प्रमुख गए तो आखिरकार स्वागत करने मंदिर में कौन था?? उन्होंने कहा कि राजनीति से जोड़ना उचित नहीं. हम स्वयं राम वन गमन पथ, गोठान देखना चाहते हैं लेकिन सरकार हमें दिखाने की स्थिति में नहीं है. आस्था के विषय को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए. लेकिन कांग्रेस आस्था में भी राजनीति करती है.


Balrampur News: छत्तीसगढ़ में 92 विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, इन पदों पर हुई नियुक्ति