Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच इस युद्ध में अमेरिका पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी है. ऐसे वक्त में छत्तीसगढ़ के एक ऑटो चालक ने 'NATO' को एक अहम सुझाव दिया है. इसपर अब सोशल मीडिया में चर्चा होने लगी है. लोग ऑटो चालक के सुझाव को पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं बड़े-बड़े अधिकारी भी इस वायरल फोटो को शेयर कर रहे हैं.
दरअसल पूरी दुनिया की नजर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर टिकी हुई है. दो सुपर पावर अब यूक्रेन के बहाने आमने सामने की लड़ाई में नजर आ रहे हैं. अमेरिका ने रूस के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी का एलान किया है.
जरूरत पड़ने पर NATO नहीं ऑटो ही काम आता है
इधर इतने गंभीर मसले पर छत्तीसगढ़ के ऑटो चालक ने युद्ध पर सुझाव दिया है. जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया में होने लगी है. दरअसल रायपुर के एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो में एक पोस्टर लगवाया है. जिसमें लिखा है कि 'जरूरत पड़ने पर NATO नहीं ऑटो ही काम आता है'. इस पोस्टर के साथ ऑटो की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
ऑटो चालक का पोस्टर वायरल
एबीपी न्यूज ने रायपुर के ऑटो चालक से संपर्क किया है. मध्य प्रदेश का रहने वाला ओंकार पिछले 5 साल से रायपुर में ऑटो चला रहा है. उनका कहना है कि वो सम सामयिक मुद्दों पर लिखते रहते हैं. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा था. इसी दौर में एक दिन शहर में नारियल दुकान में कुछ लोगों से बातचीत चल रही थी. इसी दौरान मैंने लोगों को सुझाया की 'जरूरत पड़ने पर NATO नहीं ऑटो ही काम आता है'. इसके बाद एक व्यक्ति इसको प्रिंट करके ऑटो में चिपका दिया. इसके बाद ये फोटो वायरल हो गई. अब तक सैकड़ों लोगों के फोन आ चुके हैं. मेरे घर वालों ने लागातार फोन आने से डर कर पोस्टर फाड़ दिया है.
आईपीएस अफसरों ने भी पसंद किया ऑटो वाले का सुझाव
इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ अधिकारियों ने ट्वीट भी किया है. जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने लिखा हैं कि, छत्तीसगढ़िया लॉजिक, सबसे सटीक ! वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो के हेड आरिफ शेख ने फोटो शेयर करते हुए Sincare advice लिखा . इसके बाद अब कई लोग इस फोटो को शेयर करते हुए पोस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-