Sachin Pilot on Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंची है. 11 फरवरी से यह यात्रा छत्तीसगढ़ में है और मंगलवार 13 फरवरी को यहां राहुल गांधी जनसंबोधन करने वाले हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. सचिन पायलट कहते हैं कि इस यात्रा का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो न्याय से वंचित रह गए हैं, जिनकी कोई नहीं सुन रहा. वहीं, उन्होंने बताया कि यात्रा को छत्तीसगढ़ में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
सचिन पायलट ने आगे कहा, 'भारत जोड़ो न्याय 14 जनवरी को इंफाल, मणिपुर से यात्रा चालू हुई थी. उस राज्य में लोगों ने इतनी हिंसा देखी, उन पर आक्रमण हुआ. वहां लोग बहुत परेशान थे. राहुल गांधी की यात्रा के जरिए हमने उनको सुना और समझा. मणिपुर में वापस शांति बहाली की कोशिश राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दोनों कर रहे हैं, लेकिन सरकार वहां से नदारद रही.'
'जरूरतमंदों की आवाज को बल देने के लिए निकल रही यात्रा'
सचिन पायलट ने आगे कहा यह इस यात्रा का उद्देश्य है कि न्याय उन लोगों को भी मिले जो वंचित रह गए हैं. श्रमिक हैं, नौजवान, किसान और महिलाएं हैं. जिन लोगों की भागीदारी और हिस्सेदारी इस मुख्य धारा में नहीं हो पा रही है. जिनकी आवाज को कोई सुन नहीं रहा, उनकी आवाज को बल देने के लिए ये यात्रा निकल रही है और लोगों को जोड़ने के लिए निकल रही है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बताया कि प्रदेश में यात्रा को दो दिन हो गए हैं और उन्हें जनता से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों हमसे और हमारी विचारधारा से जुड़ना चाहते हैं. अभी दो दिन और राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में ही हैं और आशा करते हैं हमसे और ज्यादा लोग जुड़ेंगे.
'जल-जंगल और जमीन को बचाना है उद्देश्य'
सचिन पायलट ने आगे कहा कि राहुल गांधी हमेशा से कहते आए हैं कि हमारी प्राथमिकता है जल-जंगल जमीन को बचाना. आदिवासी क्षेत्रों में लोगों के व्यक्तिगत और सामूहित हितों को नजरअंदाज किया जा रहा है. खदानों का या जंगलों का दोहन हो रहा है या पर्यावरण को नुकसान हो रहा है तो इस संदर्भ में भी हम चाहते हैं कि लोगों को न्याय मिले और उनकी आवाज सुनी जाए.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: 203 उपार्जन केंद्रों में 30 लाख क्विंटल धान, बिगड़े मौसम में धान भीगने का खतरा बढ़ा