Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी में तेज हो चुकी है. सभी पार्टी अपने चुनाव प्रचार में पूरा दमखम लगा रहे हैं.  ऐसे में बीजेपी नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है जिसमें वह बीजेपी सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं.


मीडिया को संबोधित करते हुए सचिन पायलट का रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में 4 महीने पहले चुनाव हुए थे, सरकार नई बनी लेकिन दुर्भाग्य बस यह सरकार कोई छाप नहीं छोड़ी है, कोई वादे पूरे नहीं हुए हैं. और पिछले 10 साल से जो केंद्र की सरकार है उसका भी आकलन जनता कर रही है और मैं ऐसा मानता हूं कि सब लोग चाहते हैं कि 10 साल की रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा हो, किसान, बेरोजगार, नौजवान, उद्योग निवेश, महंगाई, हर वर्ग के व्यक्ति आज जवाब मांग रहे हैं.






'ध्यान भटकाने का काम कर रहे है'
उन्होंने कहा कि अभी भी बीजेपी के साथी आकर आगे का आश्वासन देते हैं. मैं समझता हुं कि यह बिल्कुल गलत है, पिछले 10 सालों में आपको दो बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मौका मिला इसमें ना तो आप महंगाई काम कर पाए हैं, नहीं लोगों की उम्मीदें पूरी कर पाए हैं सिर्फ जज्बाती मुद्दों को बोलकर लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रहे है.


'बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी'
पायलट ने कहा कि अब जो कांग्रेस की रणनीति रही है हमने जो एलायंस बनाया है उसको देखते हुए और छत्तीसगढ़ में हम हर जगह चुनाव लड़ रहे है. तीनों चरणों में बहुत बेहतर मतों से हमारे प्रत्याशी जीतेंगे. मेरा मानना है कोई कोई भी दवा करें इस बार शायद पहली बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी से ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी.


'अपने गिरेबान में झांकना चाहिए'
मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल कि कांग्रेस लगातार मर्यादा भूल रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है मुझे लगता है कि बीजेपी के साथियों को भी अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और जिस  शब्दावली का प्रयोग इससे पहले हो चुका है, शायद नहीं करना चाहिए, हम लोग सिद्धांत की मूल्य की और प्रशासन की मूल्यांकन वाली राजनीति करते हैं, मैं तो चाहता हूं कि यह चुनाव प्रचार जो हो रहा है उसमें सभ्यता बरती जाए और विनम्रता के साथ पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न हो.


'आयोग को प्रदर्शित का प्रमाण दिखाना चाहिए'
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि जिस प्रकार से दबाव की राजनीति हो रही है देश में उसका भी संज्ञान लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दो-दो मुख्यमंत्री को आप डिटेन कर रहे हैं, कांग्रेस के खाते सीज कर रहे हैं, इलेक्टोरल बॉन्ड से जो बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपये एकत्रित किए, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और 1994 का नोटिस दिखाकर कांग्रेस का खाता बंद कर देना यह गलत है. आयोग को प्रदर्शित का प्रमाण दिखाना चाहिए.


'इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है'
मीडिया से आगे बात करते हुए पायलट ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठने वाले लोगों को हर बात नाप तोल कर बोलना चाहिए, क्योंकि जनता हर शब्द को हर बात को गंभीरता से लेती है. उन्हें जवाब देना चाहिए कि 10 सालों में जब 2014 में सरकार बनी थी तब क्या वादे अपने किए थे, तब देश कहा था उस समय देश पर जो कर्ज था 50 लाख करोड़ का था, आज ढाई सौ लाख करोड़ का कर्ज है, यह जो कर्ज में इजाफा हुआ है इसके लिए कौन जिम्मेदार है.


उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति जो हमारा कर्ज बढ़ा है जो गरीब अमीर की खाई बढ़ी है, जो देश में इतने सारे इन्होंने कानून बनाए, किसान के खिलाफ तीन काले कानून बनाए, नोटबंदी लेकर आए, जीएसटी लेकर आए और जो खाई बढ़ी गरीब और अमीर की इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि कल राहुल गांधी की बस्तर में  ऐतिहासिक सभा होगी. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा बड़े बहुमत से जीत कर जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Lok Sabha Elections: जगदलपुर में आज CM करेंगे रोड शो, कल राजनाथ और राहुल की जनसभा