इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी पर सचिन पायलट बोले, 'पिछले पांच बार से BJP...'
Sachin Pilot News: सचिन पायलट ने कहा कि जब बीजेपी जीत रही है तो फिर 400 पार की बात करने वाली बीजेपी कांग्रेस नेताओं को क्यों अपने में शामिल कर रही है.
![इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी पर सचिन पायलट बोले, 'पिछले पांच बार से BJP...' Sachin Pilot targets BJP on withdrawal of nomination of Congress candidate in Indore ann इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी पर सचिन पायलट बोले, 'पिछले पांच बार से BJP...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/13/774fc6693259c68525034b9f78bf74c21712995463342304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Pilot on BJP: छत्तीसगढ़ की सरगुजा संसदीय सीट सात मई को वोटिंग से पहले ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. चुनाव प्रचार के इस क्रम में अपने कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचे, जहां उन्होंने कई चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं की. इस दौरान सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला बोला. साथ ही बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए.
सचिन पायलट सरगुजा संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से बीजेपी ने मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुसलमान और मंगलसूत्र की बात कर रही है. वहीं कांग्रेस मनरेगा, एसएसपी और महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप लगाने से हटकर सकरात्कमक सोच के साथ काम कर रही है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पायलट ने महतारी वंदन स्कीम से महिलाओं को प्रति माह मिलने वाले एक हजार रुपये पर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कि वो तो सब तक पहुंच भी नहीं रहा है. लेकिन हम लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपनी स्कीम का फार्म भरवाने की प्रकिया पूरे देश में कर रहे है. गांव से लेकर शहर तक फार्म भरवाए जा रहे हैं, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के हस्ताक्षर हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र गेम चेंजर होगा. क्योंकि इसमें गरीबों के बारे में सोचा गया है.
सरगुजा संसदीय सीट के चुनाव प्रचार करने आए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के बाद जनता किसी को जिताकर भेजे तो वो बात स्वीकार्य है.
पायलट ने कहा कि 400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी पिछले पांच बार से इंदौर सीट जीत रही है. ऐसे में किसी के ऊपर दबाव आता है. प्रलोभन मिलता है तो व्यक्ति उसका सामना नहीं कर पाता है और फिर 400 पार की बात करने वाली बीजेपी कांग्रेस नेताओं को क्यों अपने में शामिल कर रही है. उन्होंने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा में लोकसभा की 10 सीट हैं, जिसमें बीजेपी ने कांग्रेस से पांच लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें
नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान जंगली भालू ने STF के जवान पर किया हमला, हेलीकॉप्टर से लाया गया अस्पताल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)