'भूपेश बघेल को फंसाने की हर संभव कोशिश...', बीजेपी पर भड़के सचिन पायलट
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बीजेपी के खिलाफ जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को फंसाने की हर सम्भव सरकार कोशिश हो रही है.

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर सचिन पायलट ने बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का काम जांच एजेंसियों के जरिये कांग्रेस पर अटैक करना है. छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को रायपुर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन करेगी. घर घर जाकर बीजेपी सरकार की असलियत को उजागर किया जाएगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, "भूपेश बघेल को फंसाने की हर सम्भव सरकार कोशिश कर रही है. आदिवासी नेता के घर ED की रेड से बीजेपी की मंशा साफ है. अदालत से खारिज मामले को दोबारा उठाया जा रहा है." उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेताओं को फंसाने की कोशिश हो रही है. भूपेश बघेल को कोर्ट ने बरी कर दिया है. ऐसे में ईडी के छापे का क्या औचित्य है? बता दें कि सचिन पायलट ने दोपहर में छत्तीसगढ़ पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक भी ली.
सचिन पायलट ने बीजेपी पर बोले जोरदार हमला
कांग्रेस की बैठक में तमाम बड़े नेता शामिल हुए. अनुशासनहीनता पर कांग्रेस ने सख्त एक्शन लेने का फैसला लिया है. कांग्रेस नेता ने कहा, "पहले हम कार्रवाई से जरूर संकोच कर रहे थे. अब अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में संगठन को मजबूत करने, युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, ओबीसी, ST-SC को शामिल करने पर भी विचार किया गया है." पायलट ने कहा कि संगठन में जल्द बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
जांच एजेंसियों के जरिये कांग्रेस पर अटैक करना
इससे पहले शराब घोटाले के आरोप में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का हालचाल जानने कांग्रेस नेता रायपुर जेल पहुंचे. मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी सरकार की नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस नेताओं को जेल में डालने का काम कर रही है. विष्णु देव साय सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बुजुर्ग आदिवासी नेता को जेल में डाल कर भ्रष्टाचार, अपराध, माफियाओं से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही रही है. डबल इंजन की सरकार का काम सरकारी एजेंसियों पर निर्भर हो गया है.
विनीत पाठक की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किन मुद्दों पर हुई चर्चा? CM विष्णुदेव साय ने दी पूरी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
