Chhattisgarh News: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों जुटे सचिन पायलट, सरगुजा में 200 किलोमीटर तय करेगी यात्रा
Surguja News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा में 200 किलोमीटर करेगी तय. यात्रा की तैयारियों के लिए आज सचिन पायलट सरगुजा प्रवास पर रहे.
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) सरगुजा लोकसभा में करीब दो सौ किलोमीटर की दूरी तय करेगी. फरवरी के प्रथम या दूसरे सप्ताह में न्याय यात्रा के सरगुजा आने की संभावना को देखते हुए तैयारी शुरू हो गई है. सरगुजा संभाग के तीन जिले सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर से होकर यह यात्रा गुजरेगी. यात्रा की तैयारी और रूट प्लान को अंतिम रूप देने के लिए टीम राहुल अंबिकापुर में कैम्प कर रही है.
पूर्व मंत्री और यात्रा के संयोजक डॉ. शिव कुमार डहरिया (Shiv Kumar Dahariya) ने राजीव भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने यात्रा के मार्ग ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकत्र करने कहा. यात्रा में सरगुजा संभाग के अलावा प्रदेश के जिन भागों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं जा रही है, वहां के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. उन्होंने यात्रा की तैयारी के लिए समितियों का गठन करने का निर्देश दिया.
पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ कांग्रेस की टीम ने भारत जोड़ो यात्रा के प्रस्तावित मार्ग का अवलोकन कर आवश्यकता अनुरूप तैयारियां शुरू कर दी है. बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम, पारस राजवाड़े, पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, मेयर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जेपी श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, भगवती राजवाड़े, हेमंत सिन्हा समेत कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे.
तैयारियों का लिया जायजा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महामंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) शनिवार को सरगुजा प्रवास पर रहे, उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के सबंध में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में सभी पूर्व विधायकों, प्रदेश और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया था.