Sahdev Dirdo Health Update: पंजाब के फेमस रैपर और सिंगर बादशाह के गाने 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' से रातों-रात स्टार बनें सहदेव दिरदो की मदद के लिए आगे आए है. बता दें कि सुकमा के रहने वाले सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) का मंगलवार की शाम भयानक एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें उनको सिर पर गहरी चोट लगी थी. बता दें कि कई घंटे बेहोशी के हालत में रहने के बाद अब सहदेव दिरदो की हालात में सुधार बताया जा रहा है.
पांच घंटे बाद आया होश
सिंगर बादशाह के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी सुकमा के डीएम विनीत नंदनवार से सहदेव के इलाज के लिए बात की और अस्पताल में जरूरी इंतजाम करने के लिए कहा. बता दें कि जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में एडमिट सहदेव करीब 5 घंटे तक बेहाशी की हालत में रहे फिर रात को 10 बजे के बाद उन्हें होश आया था. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बादशाह ने ट्वीट में कही ये बात
वहीं बादशाह ने सहदेव के एक्सीडेंट के बाद एक ट्वीट किया और लिखा कि, 'सहदेव के परिवार और दोस्तों के संपर्क में हूं वो बेहोश है. अस्पताल ले जा रहे हैं मैं उसके लिए वहां हूं आपकी दुआओं की जरूरत है.' बादशाह के इस ट्वीट पर उनके फैंस भी कमेंट कर रहे हैं.
स्कूटी पलटने हुआ एक्सीडेंट
दरअसल, सहदेव स्कूटी पर सवार होकर अपने दोस्तों साथ कही घूमने जा रहे थे. तभी अचानक सड़क पर मिट्टी और रेत की वजह स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में सहदेव के सिर पर गहरी चोटें आई. जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सहदेव ने एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए हजारों लोग दुआएं मांग रहे हैं. बता दें कि उनका गाना 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' काफी फेमस हुआ था. जिससे सहदेव स्टार बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अमित शाह के ABCD वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, बताया ये नया मतलब