Sahdev Dirdo Road Accident: बचपन का प्यार गाने के साथ वायरल वीडियो से फेमस हुए छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो मंगलवार शाम सड़क हादसे में घायल हो गए. इसकी जानकारी सोशल मीडिया में तेजी से फैलने के बाद खुद मशहूर सिंगर बादशाह ने सहदेव के परिजन से फोन पर बातचीत कर सहदेव के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बादशाह ने किया था फोन
सहदेव के सहयोगी पिंटू मानिकपुरी के मुताबिक, बादशाह ने उन्हें फोन कर उसका हालचाल जाना और इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. हालांकि बादशाह की सहदेव से बात नहीं हो पाई, लेकिन बादशाह ने आर्थिक रूप से मदद के साथ ही इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही.
सीएम ने बेहतर इलाज के दिए निर्देश
इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहदेव के बेहतर इलाज करने के लिए डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक टीकू सिन्हा को फोन पर निर्देश दिए. साथ ही आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी सहदेव के परिजन से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना. दरअसल सहदेव को बेहतर इलाज के लिए सुकमा से जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
सहदेव की हालत खतरे से बाहर
सहदेव दिरदो के सहयोगी पिंटू मानिकपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम सहदेव अपने दो दोस्तों को स्कूटी में बिठाकर घुमा रहा था. इसी दौरान सबरी नगर के पास उसकी स्कूटी पलट गई, क्योंकि स्कूटी सहदेव चला रहा था इस वजह से उसके सर पर गंभीर चोट आई है, सहदेव को सर पर पांच टाके लगाए गए हैं, फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है, फिलहाल सहदेव के साथ के परिजन मौजूद है और अगले 12 घंटे तक किसी को भी सौदे से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं 12 घंटे के बाद उसके कंडीशन को लेकर एक बार रायपुर के डॉक्टरों से बातचीत की जाएगी और जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर भी किया जा सकता है.
12 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया
अस्पताल अधीक्षक टिकू सिन्हा ने बताया कि फिलहाल सहदेव की जान खतरे से बाहर है और सर पर 5 टांके लगाए गए हैं, टिकू सिन्हा ने बताया कि फिलहाल 12 घंटे के लिए सहदेव को एसआईसीयू में ऑब्सर्वेशन में रखा गया है और जरूरत पड़ने पर रायपुर रेफर किया जा सकता है. फिलहाल सहदेव के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि सहदेव की जान खतरे से बाहर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: अमित शाह के ABCD वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, बताया ये नया मतलब