chhattisgarh news:  बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो को देर शाम बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. दरअसल सहदेव की हालत में थोड़ी सुधार के बाद परिजनों ने रायपुर ले जाने की इच्छा जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल के डॉक्टरों से जताई थी. जिसके बाद सहदेव को एंबुलेंस से देर शाम रायपुर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में सहदेव को रखा जाएगा और उसका इलाज किया जाएगा और इसके लिए प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अस्पताल में सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा है.


हालांकि सहदेव की हालत में पहले से काफी सुधार आ गया है और सहदेव बकायदा अपने परिजन और उससे मिलने आने वाले लोगों से बातचीत भी कर रहा है. डिमरापाल अस्पताल में इलाज के दौरान सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी भी सहदेव से मिलने पहुंचे थे और उसका हालचाल जाना. बताया जा रहा है कि रात 10 बजे तक सहदेव अपने परिजनों के साथ रायपुर पहुंचेगा और जहां उसे बालाजी अस्पताल ले जाया जाएगा,  इधर डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक टीकू सिन्हा ने सहदेव के सीटी स्कैन रिपोर्ट को भी नॉर्मल बताया है. उन्होंने कहा कि चोट लगने की वजह से सिर में खून के धब्बे जम गये थे लेकिन इलाज के बाद अब सहदेव पहले से काफी स्वस्थ है और बातचीत भी कर रहा है.
 
सहदेव से मिलने रायपुर जाएंगे सिंगर बादशाह


इधर सिंगर बादशाह ने भी ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि वे खुद सहदेव से मिलने रायपुर पहुंचेंगे और उनके साथ उनकी बहन सिंगर अवनी भी मौजूद होंगी. सहदेव के देर रात तक रायपुर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. सहदेव के साथ परिजन भी एंबुलेंस में मौजूद हैं. दरअसल मंगलवार की शाम सहदेव स्कूटी से गिर गया था और उसे सिर पर काफी गंभीर चोट आई थी लेकिन इलाज के बाद और सही समय पर डिमरापाल अस्पताल में इलाज शुरू होने के चलते सहदेव की जान अब खतरे से बाहर है और उसके सेहत में भी काफी सुधार आया है, वहीं सहदेव की सड़क दुर्घटना में घायल होने की जानकारी तेजी से फैलने से देश के तमाम लोगों ने सहदेव के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांगी और उसकी हालत सुधरने के बाद उसे रायपुर बेहतर इलाज के लिए रवाना किया गया है.


इसे भी पढ़ें :


Chhattisgarh News: बस्तर में हो सकता है कोरोना विस्फोट, ओमिक्रोन का बढ़ा खतरा


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कई घंटों से लगातार हो रही है बेमौसम की बरसात, सीएम बघेल ने दिए ये निर्देश