Bilaspur News: समाज सेवी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त, 'अपनी ही चिता' पर बैठकर किया था आंदोलन
बिलासपुर में शराब दुकान हटाने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे समाज सेवी ने प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के बाद अपना भूख हड़ताल खत्म कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महात्मा गांधी की वेशभूषा में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से अपने ही चीता पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे संजय आयल सिंघानी ने भूख हड़ताल अब खत्म कर दिया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द यहां से शराब दुकान हट जाएगी. इसके बाद समाजसेवी संजय सिंघानी ने जूस पीकर अपना हड़ताल खत्म कर दिया है.
महात्मा गांधी के वेश में बैठे भूख हड़ताल पर
दरअसल बिलासपुर नगर निगम के सरकंडा क्षेत्र के अरविंद नगर बंधवापारा में शराब दुकान संचालित है. जिस जगह पर शराब दुकान है. वहां से 50 मीटर के दायरे में स्कूल है और रिहायशी इलाका है. शराब दुकान के कारण चौक में चखना दुकान लगते हैं और शराबी और शरारती तत्वों की भीड़ जुटी रहती है. इसके चलते आए दिन मारपीट, चाकूबाजी के साथ ही छेड़खानी जैसी घटनाएं होती रहती हैं. इससे परेशान होकर शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर संजय सिंघानी ने महात्मा गांधी के वेशभूषा में अपनी ही चिता पर लेटकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर प्रदर्शन कर रहे थे.
भूख हड़ताल पर बैठे संजय सिंघानी पर हुआ हमला
मोहल्लेवासियों के साथ समाजसेवी युवक संजय सिंघानी पिछले छह दिनों से अपनी चिता बनाकर भूख हडताल पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. कि अचानक बाइक सवार युवक आया और उन पर बेल्ट से हमला कर दिया. उसे देखकर मौजूद आरक्षक ने बीच-बचाव किया और युवक को पकड़ लिया. इससे आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने युवक को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस युवक को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया है.
भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी पर हमले के बाद प्रशासन की खुली नींद
समाजसेवी और भूख हड़ताल पर बैठे संजय सिंघानी पर हमला होने के बाद मामला गरमा गया. इसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के एसडीएम धरना स्थल पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया. जिला प्रशासन संजय सिंघानी को आश्वासन दिया कि 30 दिनों के बाद शराब की दुकान यहां से हटा ली जाएगी. समाजसेवी संजय सिंघानी ने कहा कि जल्द से जल्द शराब दुकान यहां से हटेगी तभी वह अपना भूख हड़ताल खत्म करेंगे.
एसडीएम ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल करवाया खत्म
शुक्रवार की सुबह धरना स्थल पर जिला प्रशासन के एसडीएम पहुंचे और संजय सिंघनी को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द यहां से शराब की दुकान हटा ली जाएगी. एसडीएम से आश्वासन मिलने के बाद समाजसेवी और भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी संजय सिंघानी ने जूस पीकर अपना भूख हड़ताल खत्म कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:
Love Jihad: जशपुर में लव जिहाद के मामले को लेकर चक्का जाम, अब लगातार आंदोलन की दी चेतावनी