Bilaspur News: संजू बाबा का जबरा फैन, साल भर की कमाई का 25 फीसदी करते हैं संजय दत्त के जन्मदिन पर खर्च
Sanjay Dutta News: आज बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त का जन्मदिन है. विलासपुर में संजू बाबा के एक ऐसे फैन हैं, जो संजय दत्त के जन्मदिन पर पूरे शहर में बैनर-पोस्टर लगाते हैं.
Chhattisgarh News: बॉलीवुड के संजू बाबा और मशहूर एक्टर संजय दत्त का आज जन्मदिन है. देशभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी संजय दत्त का एक जबरा फैन है, जो संजू बाबा की दिवानगी में साल भर की कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा संजू बाबा के जन्मदिन में ही खर्च कर देते हैं. पूरा शहर बाबा के बैनर- पोस्टर से भर जाता है औऱ धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाता है.
चिट्टू अवस्थी ने शहरभर में लगवाया बैनर - पोस्टर
दरअसल अभिनेता संजय दत्त आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. संजय दत्त बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से जाने जाते हैं. उनके चाहने वाले भी उन्हें संजू बाब ही कहते हैं. लेकिन बिलासपुर के चुट्टू अवस्थी के लिए संजू बाबा किसी भगवान से कम नहीं. चुट्टू अवस्थी हर साल संजय दत्त के जन्मदिन पर शहर में केक काटते हैं. पूरे शहर में बधाई संदेश के पोस्टर लगवाते हैं. चुट्टू अवस्थी केवल बर्थडे पर ही पोस्टर नहीं लगवाते वो तो होली दिवाली सभी त्यौहार में भी संजू बाबा के ही पोस्टर लगाते हैं. आज भी पूरे शहर में चुट्टू अवस्थी ने संजू बाबा के बैनर पोस्टर लगवाया है.
संजय दत्त के जेल रिहा होने पर बांटे थे 100 किलो लड्डू
चुट्टू अपनी दिवानगी के लिए कहते हैं कि मैं जब 13-14 साल का था तब संजय दत्त की फतेह फिल्म देखी, उसमें उनकी देश प्रेम देख कर प्रभावित हुआ हूं. उनकी पर्सनालिटी को देख कर अच्छा लगता है. जब संजय दत्त जेल से रिहा हुए तो बिलासपुर के सेंट्रल जेल में 100 किलो लड्डू का वितरण किया. उस समय लोगों ने बहुत ताने दिए कि वो देशद्रोही है. लेकिन मैं उनको चाहता हूं और हमेशा चाहता रहूंगा. चुट्टू ने बताया कि संजय दत्त से एक बार मिलना हुआ था. बड़ी मुश्कील से मिलना हुआ. केवल 5 मिनट बातचीत हुई थी. घर में उनको में बाबा ही बोलते हैं.
कैसे मनाया जाता है जन्मदिन
हर साल 29 जुलाई को शहर में के चौक- चौराहों पर उनके जन्मदिन का पोस्टर लगवाते हैं. कट -आउट तैयार कर अपनी दुकान के सामने भी लगवाते हैं. नाच- गाने के साथ केक काटते हैं औऱ अपने दोस्तों के साथ मिलकर शहरभर में केक बांटते हैं. उन्होंने बताया कि साल भर की कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा संजू बाबा के नाम से आश्रम, वृद्धाश्रम और गरिबों में उपहार बांटते हैं. इसलिए अब शहर में चुट्टू को भी लोग संजू बाबा के नाम से जानते हैं.
इसे भी पढ़ें: