Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने एक विवाहिता महिला और उसके नाबालिग बेटे सहित परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली. आरोपी महिला से एकतरफा प्यार करता था वो उससे शादी करना चाहता था, लेकिन महिला ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी मनोज साहू ने महिला और उसके परिवार को मौत के घाट उतार दिया.
जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रायपुर से लगभग 200 किलोमीटर दूर सलिहा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत थरगांव में एक घर से हेमलाल साहू (55), उनकी पत्नी जगमोती साहू (50), उनकी बेटियां मीरा साहू ( 30) और ममता साहू (35) और मीरा के 5 वर्षीय बेटे आयुष को मृत पाया गया. उसके साथ लगते कमरे में गांव के ही रहने वाले मनोज साहू का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
कुल्हाड़ी के हमले से सभी को उतारा मौत के घाट
एसपी ने बताया कि पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि मनोज साहू कुल्हाड़ी लेकर महिला के घर में घुसा. उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे. उसने घर के सभी सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. जिसके बाद खुद दूसरे कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर लटक गया. आरोपी मनोज साहू पेशे से एक दर्जी था. उसकी तरफ से कई साल पहले मीरा से शादी का प्रस्ताव रखा गया था. जिसे उसने मना कर दिया था.
वहीं 2017 में मीरा और उसके परिवार के सदस्यों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के लिए मनोज के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया था. अभी भी मामले की सुनवाई चल रही थी. मृतक महिला मीरा का पति रायपुर में काम करता है तो मीरा अपने बेटे के साथ माता-पिता के घर आई हुई थी. मृतक मनोज साहू अविवाहित था. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: बस्तर में जैविक खेती से किसानों की बदल रही किस्मत, 9 साल में 80 से 26 हजार हेक्टेयर हुआ खेती का रकबा