Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बर्तन मांजने के बहाने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से 1,29,175 रुपये के सोने चांदी के गहने लेकर रफूचक्कर हो जाने वाले दो अज्ञात ठग के खिलाफ सारंगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने फरार ठगों की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं इस मामले में ठगी का शिकार होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की माने तो उसे ठगने वाले आरोपियों ने पतंजलि प्रोडक्ट बेचने का हवाला दिया था. फिर बातों ही बातों में उलझाकर उसे चमकाने वाले पाउडर दिखा कर सोने चांदी के गहने निकलवा लिया और एक पेपर में लपेट कर दे दिया, जिसमें बाद में पत्थर निकले. इस मामले में सारंगढ़ पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है.
ठगों ने ऐसे किया सोने-चांदी पर हाथ साफ
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक 13 के बीडपारा निवासी सहोद्रा सिंह ठाकुर उर्फ बबली 1 मार्च को अपने पूर्व पार्षद के निवास में थी. उसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति पतंजलि का सामान बेचने के नाम से घर आये और बर्तन मांजने का पाउडर दिखाया.
साथ ही उन्होंने उसे साफ करके भी दिखाया. बातों ही बातों में आरोपियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सोने के जेवर को भी साफ करने की बात कहते हुए उसके सोने की चैन और एक अंगूठी को साफ करने के लिए मांग ली.
उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सामने ही बैठी रहीं, जिसे आरोपियों ने एक बर्तन में पानी मंगवाया और उसे पानी में डालने को कहते हुए जेवरात को निकालकर एक कागज में पाउडर के साथ लपेट कर कर रख दिया. जिसे थोड़ी देर बाद खोलने को कह की चले गये.
वहीं जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शक हुआ. जब उसने कागज खोल कर देखा तो उसमें पत्थर था. जेवर की जगह दो पत्थर देख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के होश उड़ गए. जब तक वह आरोपियों के पीछे दौड़ीं आरोपी मौके से फरार हो गये थे.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि इस मामले कर रिपोर्ट पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के निवास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें दो युवक नजर आ रहे थे. इससे सारंगढ़ पुलिस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर आने वालों से लेकर मिलते जुलते लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: सरगुजा लोकसभा सीट पर कांग्रेस में कई दावेदार, जानें किन नामों की खूब हो रही चर्चा?