Chhattisgarh में फल विक्रेता ने घर फहराया 'पाकिस्तानी झंडा', जमकर हुआ बवाल, आरोपी अरेस्ट
Sarangarh News: एसएसपी ने बताया, भारतीय दंड सहिता की धारा 153-क के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सारंगढ़ (Sarangarh) में बुधवार को जमकर विवाद हुआ है. यहां सरिया में एक फल विक्रेता के घर कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया था. इसको लेकर जमकर बवाल हुआ है. पुलिस (Chhattisgarh Police) ने घर से कथित पाकिस्तानी झंडा हटा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस पर बीजेपी ने सियासत शुरू कर दी है. बुधवार रात बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया.
सरिया में पाकिस्तानी झंडा फहराया
दरअसल बुधवार सुबह सरिया के अटल चौक के पास एक फल विक्रेता के घर में कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा लहरा रहा था. इसे देखकर आसपास के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई और पुलिस से इसकी शिकायत की गई. सरिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तुरंत फल विक्रेता के घर से झंडा उतारकर बरामद किया. इसके अलावा फल विक्रेता को देश के आदर सम्मान का अपमान करने के लिए गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि सरिया के अरूण कुमार शराप ने लिखित आवेदन दिया कि एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के घर के छत में कथित पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ था, जिससे अपने देश के प्रति आदर व सम्मान का अपमान किया गया, उस व्यक्ति ने सौहार्द्र बिगाड़ने का कार्य किया है. इस आवेदन के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ 223/22 भारतीय दंड सहिता की धारा 153-क के तहत मामला दर्ज किया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
बीजेपी ने भूपेश सरकार को घेरा
वहीं कथित पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जांच की मांग करते हुए बुधवार शाम को सरिया थाने का घेराव कर दिया है. वहीं बीजेपी ने ट्विटर पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए सवाल उठाया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इधर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, उधर आप छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी झंडा फहरवा रहे हैं. उधर आपके राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, इधर टुकड़े-टुकड़े गैंग समर्थित छत्तीसगढ़ में आपके शासन में पनप रहे हैं. आखिर किस दिशा में गढ़ रहे हैं आप छत्तीसगढ़ को?
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
इधर, बीजेपी के सवाल पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया गया है. जो भी गलत करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. बीजेपी इसमें निम्न स्तर की राजनीति न करे. कांग्रेस पार्टी को देशभक्ति का सर्टिफिकेट बीजेपी से लेने की आवश्यकता नहीं है. अपराधी कोई भी रहे सख्त कार्रवाई की जाती है. हम बीजेपी की तरह तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं.