Sarguja News: मारपीट के बाद पुलिस स्टेशन का घेराव फिर ली ऐसी शपथ कि प्रशासन के उड़े होश, जानें पूरा मामला
Sarguja News:पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने सामूहिक रूप से कुछ ऐसा कदम उठाया है, जो आज तक ना आपने देखा होगा और ना ही सुना होगा. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ.
Surguja News: नए साल के जश्न में हुए एक विवाद ने अब जातिगत रंग ले लिया है. इस विवाद के बाद पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने सामूहिक रूप से कुछ ऐसा कदम उठाया है, जो आज तक ना आपने देखा होगा और ना ही सुना होगा. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. हांलाकि इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने नाराज लोगों के पास पहुंचकर लोगो को ऐसा कदम ना उठाने की अपील भी की है और उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है. वायरल वीडियो ने छत्तीसगढ के सामाजिक समरसता को गहरा आघात पहुंचाया है.
क्या थी घटना
छत्तीसगढ के सरगुजा जिले में लुण्ड्रा विकासखंड में कुंदीकला गांव है. जहां 1 जनवरी को नए साल के पिकनिक मनाने के दौरान स्थानीय गांव और पास के आरा गांव के बच्चों के बीच आपसी विवाद हो गया था. जिसके बाद नए साल की पहली ही रात कुंदीकला के सचिव कूरन यादव के घर चार-पांच गाड़ियों में 25-30 लोग पहुंचे और उन्होंने सचिव के घर मौजूद परिवार के सदस्यों पर लोहे की राड, लाठी और हाथ मुक्कों से जमकर प्रहार कर दिया.
विडियो ने उड़ाया सबका होश
इससे अन्य लोगो के साथ घर मे मौजूद ग्राम सचिव की 16 वर्षीय बेटी के सिर पर चोट आई. जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने 6 नामजद्द लोगों के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन उसके बाद गांव के लोगो के साथ आसपास के गांव के लोगों ने इस घटना में दर्ज की धाराओ पर आपत्ति जताई और इसका विरोध शुरु कर दिया. इसी क्रम में ग्रामीणों ने लुण्ड्रा थाने का घेराव भी किया. इधर पुलिस के उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद थाना घेराव कार्यक्रम तो समाप्त हो गया लेकिन उसके बाद वायरल एक वीडियो ने सबके होश उडा दिए.
वायरल वीडियो में शपथ
दरअसल इस मारपीट की घटना और एक स्पेशल एक्ट के तहत कार्रवाई ना होने से नाराज ग्रामीणों ने पहले तो थाने का घेराव किया था. बाद में उन्हीं ग्रामीणो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो कुंदीकला गांव के सचिव के घर के आस पास या उन्ही के घर का बताया जा रहा है. जिसमे एक विशेष वर्ग के लोग एक दूसरे वर्ग विशेष के लोगों के लिए ये शपथ करते सुने जा रहे हैं कि इस समुदाय के लोगों की दुकानो से सामान नहीं खरीदना है. इस समुदाय के लोगो को जमीन नहीं बेचना है और इस संमुदाय के लोगों को बेची जमीन या लीज पर दी गई जमीन वापस लेना है. हालाकि दो मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में एक विशेष वर्ग के लिए तमाम तरह की बातें की गई हैं.
एडिशनल एसपी पहुंचे गांव
सरगुजा जिले के एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला के मुताबिक ग्रामीणों की नाराजगी देखने के बाद वे खुद कुंदीकला गांव गए थे. उन्होने गांव के लोगो को समझाया. उन्होंने बताया कि गांव के लोगो को समझाया गया है कि संविधान के हिसाब से काम करना है. देश सवैंधानिक रूप से चलता है. इतना ही नहीं अपनी जानकारी के मुताबिक उन्होने गांव वालो को ये भी समझाया कि बाहरी लोगो के बहकावे में नहीं आना चाहिए. आस पास के गांव वालों से भाई चारे के हिसाब से रहना अच्छा होता है. इसके अलावा वारयल वीडियो के मामले मे सवाल किए जाने पर एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में शिकायत आई है लेकिन मौजूद ग्रामवासियों पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है. लोगों को भड़काने, शपथ दिलाने वाले शख्स की पहचान करके उस पर कार्रवाई की जाएगी. मारपीट के आरोपियो की गिरफ्तारी के मामले में एएसपी ने बताया कि कुंदीकला में मारपीट करने वाले 6 नामजद्द लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
अब तक 13 गिरफ्तार
इसके अतिरिक्त 7 अन्य आरोपी जो नामजद नहीं थे उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया पीड़ित पक्ष के द्वारा सभी को आरोपी के रूप में पहचान करने पर 7 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. बता दें कि मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया है. वहीं ग्राम आरा के जिन लड़कों के साथ कुन्दीकला के लड़कों की झड़प हुयी थी उनकी रिपोर्ट पर भी थाना लुण्ड्रा में मामला दर्ज कर लिया गया है.
प्रशासन गांव पर रख रहा नजर
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जो समाजिक सदभाव और सौहार्द के लिए उचित नहीं था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला, एसडीएम प्रदीप साहू, एसडीओपी अखिलेश कौशिक के साथ 06 जनवरी को ग्राम कुन्दीकला जाकर सभी ग्रामीणों को शांति व्यवस्था बनाने और असमाजिक तत्वों के बहकावे में ना आने की अपील की गयी है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: