Chhattisgarh News: 'हमर खून बचाही जिंदगी' अभियान के तहत कलेक्टर ने किया रक्तदान, कई कर्मचारियों ने लिया हिस्सा
सरगुजा के अंबिकापुर में जिला प्रशासन की ओर से 'हमर खून बचाही जिंदगी' अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा ने भी रक्तदान किया.
कई बार देखा जाता है कि किसी बीमारी या हादसे के कारण लोगों को समय पर खून नहीं मिल पाता, जिस कारण लोगों की असमय मौत हो जाती है. ब्लड बैंकों में भी अक्सर खून की कमी रहती है. यही वजह है कि अंबिकापुर में प्रशासन ने 'हमर खून बचाही जिंदगी' अभियान की शुरूआत की थी. इस अभियान को सफल बनाने और समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कलेक्टर समेत कई शासकीय विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रत्तदान किया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक के लिए इसे डोनेट किया गया.
बुधवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में 'हमर खून बचाही जिंदगी' अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. अभियान को बीते दो महीने से चलाया जा रहा है. इस अभियान की गूंज समाज के हर वर्ग तक पहुंचे इसीलिए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिविर मे रक्तदान कर मानव जीवन रक्षा के लिए मिसाल पेश की. रक्तदान शिविर में अलग-अलग वइभागों के 75 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने 'हमर खून बचाही जिंदगी' अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में की थी. शुरुआत से लेकर अब तक लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न सामाजिक संगठन तथा समाज के लोग स्वैच्छिक आधार पर रक्तदान कर रहे है. इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री ए.एल. धु्रव, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विकास पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: