Sarguja Corona Guideline: छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती रफ्तार से हर किसी की चिंता बढ़ी हुई है. रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा में कोरोना की वजह से हालात बिगड़े हुए है. इन जिलों के बाद अब सरगुज़ा जिले में भी संक्रमितों संख्या बढ़ रही है. अम्बिकापुर क्षेत्र में संक्रमण की दर 4 प्रतिशत से अधिक हो गई है. जिसके मद्देनजर सरगुज़ा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अम्बिकापुर जनपद क्षेत्र के लिए प्रतिबंधित आदेश जारी किया है.


कई गतिविधियों पर लगी पाबंदी


अब अम्बिकापुर जनपद क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी गैर-व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेगी. सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थान जिसमें कोचिंग ट्यूशन संस्थान भी सम्मिलित हैं. ये सब आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चालू रहेंगी. व्यापम एवं पी.एस.सी. छत्तीसगढ़ द्वारा जारी परीक्षाएं अपने निर्धारित तिथि अनुसार संचालित होंगी. स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्ले स्कूल संचालन की अनुमति नहीं होगी, किन्तु ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. स्वीमिंग पूल, जिम, क्लब, पुस्तकालय खोला जाना प्रतिबंधित रहेगा.


हर दिन आ रहे 50 से ज्यादा केस


गौरतलब है कि सरगुज़ा में पिछले 7 दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वर्तमान में हर दिन 50 से ज्यादा मरीजों की पहचान हो रही है. हालांकि स्वास्थ्य अमले ने कोरोना के मामले बढ़ने पर अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया है. सीएमएचओ पीएस सिसोदिया ने बताया की सरगुज़ा के अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त है. ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की अफवाहें तेज, इस बीच मुनाफाखोरों ने शुरू कर दिया ये खेल


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बारिश की चेतवानी, जानें अपने जिले का हाल