Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में शिक्षकों की मनमानी की वजह से एजुकेशन लेवल गिर रहा है. कई जिलों में शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसके अलावा कुछ शिक्षक बगैर जानकारी के स्कूल से नदारद रहते हैं. इसकी जानकारी जिला अधिकारियों के निरीक्षण पर कई बार देखने को मिली है. इसके बावजूद व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले में आया है. यहां डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) के निरीक्षण में 25 से ज्यादा शिक्षक स्कूल में समय पर उपस्थित नहीं पाए गए. सभी गैरहाजिर रहे. शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है.  


26 से ज्यादा शिक्षक अनुपस्थित
दरअसल, सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बेहद गंभीर हैं. यही वजह है कि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय बच्चों की शिक्षा को लेकर लगातार स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों को बीच बीच में आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहते है. वर्तमान में डीईओ ने सभी प्राचार्यों को अपने संकुलों (स्कूलों का समूह) में शिक्षकों और बच्चों की गतिविधि को लेकर निरीक्षण कर जानकारी जिला कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में डीईओ विनोद रॉय रियलिटी चेक करने स्कूलों के निरीक्षण पर निकले थे. निरीक्षण में उन्हें अलग अलग स्कूलों में 26 से ज्यादा शिक्षक अनुपस्थित मिले. इस पर कार्रवाई करते हुए अभी गैरहाजिर शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है.


इन शिक्षकों को थमाया नोटिस
संतोष कुमार शर्मा शिक्षक मानी, किरण चौरसिया शिक्षक मानी, कु. जुलेता तिर्की सहा. शिक्षक प्रा.शा. कोदवारी पारा, धीरज पटेल सहा.शि. नवापारा बटई, रामूराम मानिक प्रधान पाठक मा.शा. चांचीडांडी, हेमन्त कुमार सहा.शि. प्रा.शा. नरवापारा सौतार, चन्द्रधन सिंह सहा. शि. प्रा.शा. चिटकापारा, डी.पी. राजवाड़े प्रधान पाठक मा.शा. परमेश्वरपुर, प्रमोद कुमार टोप्पो सहा.शि. प्रा.शा. कोड़ाकूपारा नवाडीह, बेचन राम मरपच्ची प्रधान पाठक मा.शा. पम्पानगर, रामहित राम प्रधान पाठक प्रा.शा. अक्षयपुर, राकेश सिह सहा. शि. प्रा.शा. माझापारा, जगत सिंह सहा.शि. प्रा.शा. साल्ही, मोहन सिंह सहा.शि. प्रा.शा. खोरखोरीपारा, पूनम सिंह सहा.शि. प्रा.शा. मनवार पारा, सागीर आलम शिक्षक मा.शा. पस्ता, सुखदेव नेताम प्रधान पाठक मा.शा. खोरखोरीपारा, कृष्ण कुमार यादव शिक्षक मा.शा.. पतरापाली. महेन्द्र पटेल शिक्षक पतरापाली, विकासखण्ड, प्रतापपुर विनोद कुमार सिंह प्रधान पाठक मा.शा. सलका, चंदन साय शिक्षक मा.शा. श्यामपुर, अमरजीत सिंह शिक्षक मा.शा. वृन्दावन, परस राम शिक्षक मा.शा. रामेश्वर नगर विकासखंड प्रेमनगर, ज्योति एक्का शिक्षक मा.शा. मोहरसोप, अर्जुन पण्डो सहा.शि. प्रा.शा. जेल्हा, राजमन पण्डो सहा.शि. प्रा.शा. बसनारा विकासखंड, प्रेमनगर. इसके अतिरिक्त अन्य शिक्षकों को अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है.


Chhattisgarh Job News: छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली हजारों पदों भर्ती, पुलिस विभाग में ही 4 हजार से ज्यादा पोस्ट