सरगुजा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह का गृह जिले में ही विरोध शुरू, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कही ये बात
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी शशि सिंह, पूर्व मंत्री स्व. तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. वर्तमान में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव हैं.
Surguja Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने शशि सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके बाद से शशि सिंह का उनके गृह जिले के कांग्रेसी ही विरोध करना शुरू कर दिए हैं और इस्तीफे की बात कह रहे हैं. वहीं इस मामले पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि ये उनका मामला है क्या करेंगे क्या नहीं? बता दें कि, सरगुजा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस आलाकमान ने प्रत्याशी चयन मे काफी समय लिया और सातवीं सूची में सरगुजा से शशि सिंह का नाम फाइनल कर दिया है. अब बीजेपी के चिंतामणि महाराज और कांग्रेस से शशि सिंह के बीच मुकाबला है.
टिकट मिलने का कर रहे विरोध
दरअसल, सरगुजा लोकसभा से शशि सिंह का नाम फाइनल होने के बाद सूरजपुर जिले के कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता नाराज है और शशि सिंह को टिकट मिलने का विरोध कर रहे है. सूरजपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मीडिया से कहा कि कार्यकर्ता हतोत्साहित हैं क्योंकि शशि सिंह और उनका परिवार 2008 से हर चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम किए.
नरेश राजवाड़े ने कहा कि इनके पिता जब थे, 2008 में जब मै खुद चुनाव लड़ रहा था, तो मुझे हराने में उनका पूरा श्रेय था. 2013 में जब खेलसाय सिंह चुनाव लडे तो उनके खिलाफ साइकिल छाप में चुनाव लड़े.
विधानसभा के बाद लोकसभा में भी उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ काम किया. इस बार भी जब विधानसभा का चुनाव हुआ, कांग्रेस के द्वारा खेलसाय को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया. तो शशि सिंह, जो राष्ट्रीय सचिव होते हुए भी कांग्रेस की खिलाफत किए थे. तो उनको टिकट देने से कांग्रेस के खिलाफ काम करने वालों के लिए पुरस्कार देने जैसा बात है.
सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी शशि सिंह, पूर्व मंत्री स्व. तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. वर्तमान में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव हैं. शशि, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा मे राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलीं.
वहीं महिला आदिवासी चेहरा हैं. लेकिन लोकसभा प्रत्याशी के रूप में उनके नाम की घोषणा होते ही उनके पैतृक जिले के कांग्रेसी उनका विरोध कर रहे हैं. इससे कांग्रेस के अंदरखाने में चल रही गुटबाजी भी सतह पर आ गई है.
BJP से हो रहे है प्रभावित
इस मसले पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. ये उनका मामला है क्या करेंगे क्या नहीं? लेकिन भारतीय जनता पार्टी में जितने कार्यकर्ता है, सब जमीनी स्तर पर काम कर रहे है और अच्छा रिजल्ट मिलने वाला है. अभी भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस के पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो रहे है. संगठन तय करेगी किसको लेना है किसको नहीं?
'हम कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजाइन करेंगे...'
सूरजपुर के कांग्रेस नेता नरेश राजवाड़े का कहना है कि, आने वाले समय मे बड़ा कदम होगा, कुछ न कुछ तो होगा. पूरे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेटवर्क है, एक फौज है. अगर इस्तीफा की बात आएगी, हालांकि अब तक ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन अगर इस्तीफे की बात आएगी तो हजारों की संख्या में हम कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजाइन करेंगे, लेकिन अभी उसपर विचार कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बस्तर के रतेंगा में CRPF जवानों की एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, 11 जवान घायल