Sarguja Worker: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी राकेश गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. यह मामला श्रमिक की मौत से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने फॉर्म हाउस में निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से हुई श्रमिक की मौत पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है. इस मामले में कांग्रेस नेता पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. घटना दरिमा थानाक्षेत्र की है.


हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत
जानकारी के अनुसार दरिमा थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शिवपुर भंडार उरांवपारा निवासी 38 वर्षीय बसंत बेक फॉर्म हाउस में राजमिस्त्री का काम कर रहा था. इस दौरान वह लोहे के छड़ (रॉड) से लगे 11 केवी के हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. बसंत को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. बता दें कि, जिस फॉर्म हाउस में निर्माण कार्य चल रहा है वह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता का है और उनके द्वारा ही यहां निर्माण कराया जा रहा है.


Chhattisgarh News: कांग्रेस के सत्याग्रह पर बरसे संबित पात्रा, ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर दिया ये बड़ा बयान


जिलाध्यक्ष पर केस दर्ज
इस मामले में दरिमा थाना प्रभारी अंजू चेलक ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि "करजी में फॉर्म हाउस में निर्माण के दौरान करंट की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत हो गई है. मामले में मर्ग कायम किया गया था और प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर मामले में धारा 304 (ए) के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है."


मौत पर राकेश गुप्ता का बयान 
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि "अगर यह प्रक्रिया का हिस्सा है तो जरूर एफआईआर होनी चाहिए. दुर्घटना में मौत हुई है तो एमएलसी के लिए एफआईआर तो होगी ही. बेहद दुखद है कि दुर्घटना में एक मौत हो गई. लेकिन मृतक के परिजनों से मेरे करीबी संबंध हैं, परिजन मेरे साथ हैं, आज भी मैं मृतक के घर गया था, उनकी पत्नी से मुलाकात हुई."


Durg News: चलती ट्रेन के नीचे आने से लोको पायलट की हुई मौत, चढ़ने के दौरान हुआ हादसा