Chhattisgarh Bumper Recruitment: देशभर में बढ़ती बेरोजगारी के बीच शिक्षित युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. युवा अब सरकारी न सही प्राइवेट सेक्टर में ही रोजगार की तलाश करने लगे है. इस लिए रोजगार कार्यालय की तरफ से प्राइवेट सेक्टर में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करीब 500 पदों के लिए सीधी भर्ती होने वाली है. इसके लिए युवाओं को योग्यता के आधार पर 30 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी.


रायपुर जिला रोजगार और रायपुर स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 6 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर रहा है. इसके जरिए प्राइवेट सेक्टर में 495 पदों के लिए सीधी भर्ती होगी. प्लेकमेंट कैंप का आयोजन रायपुर में पुराना पुलिस मुख्यालय के पास जिला रोजगार कार्यालय में किया गया है. इच्छुक युवा सोमवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प में सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू दे सकते है.


8 से 30 हजार रुपए तक होगी सैलरी 
जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से प्लेसमेंट सर्विस और बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी लिमिटेड (रायपुर) सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, नर्सिंग स्टाफ, मार्केटिंग स्टाफ, टेलीकॉलर, कुक, वाहन चालक, हेल्पर, कॉर्डिनेटर आदि के 495 पदों पर 8वीं से ग्रेजुएशन, एम.बी.ए. बी.एस.सी. नर्सिंग, बी.टेक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती करेगी और अनुभव के आधार पर 8 हजार रूपए से 30 हजार रूपए प्रतिमाह के दर से वेतन देगी. प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए युवाओं को अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने होेंगे. इसके अलावा समय का विशेष ध्यान देना होगा. यह प्लेसमेंट कैंप केवल 4 घंटे तक ही चलेगा.


जिला रोजगार कार्यालय ने जानकारी दी है कि प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित तारीख को जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते है. इस मामले में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: क्या गुल खिलाएगी अमित जोगी और केसीआर की मुलाकात, कहां खड़ी है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)