Last Monday of Sawan: सावन के अंतिम सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. शिव भक्तों की बड़ी संख्या भगवान महाकाल के दरबार में शीश नवाने का इंतजार कर रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) भी आज सोमवार को उज्जैन पहुंचे. उज्जैन पहुंचकर उन्होंने परिवार के साथ भगवान महाकाल की विधि विधान से पूजा अर्चना की. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा और आकाश शर्मा ने पूजा संपन्न करवाई. मुख्यमंत्री साय को भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की गयी.
महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को सम्मानित किया. बता दें कि आज देशभर में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मध्य प्रदेश प्रवास पर हैं. महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी ने बताया कि आज सावन महीने का अंतिम दिन होने के साथ-साथ सोमवार और रक्षाबंधन का पर्व भी है. सावन सोमवार पर भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. रक्षाबंधन पर भगवान महाकाल को रक्षा सूत्र भी अर्पित किया जाता है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से होगी मुलाकात
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राम गुरु बताते हैं कि सावन महीने में किसी कारणवश भगवान शिव की आराधना अधूरी रहने पर आज का दिन अच्छा मौका होता है. सावन के अंतिम दिन भगवान शिव का दर्शन करने से पूरे महीने की पूजा का फल प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि 72 साल बाद सावन के महीने की शुरुआत सोमवार से हुई थी. आज महीने का समापन भी सोमवार से हो रहा है. ऐसी स्थिति में आज के दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
एमपी के मंत्रियों की आसान नहीं राह, प्रभार मिलने के बाद अब तय करना होगा लंबा सफर