Chhattisgarh School Vacation 2023: दशहरा, दीपावली और शीतकालीन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है. इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले बच्चों को दशहरा और दीपावाली की छुट्टियों में एक-एक दिन का इजाफा किया गया है. स्कूली शिक्षा विभाग अधिसूचना जारी कर दिया है. दशहरा पर्व के लिए 6 दिन, दीपावाली के लिए 6 दिन और शीतकालीन के लिए भी 6 दिनों की छुट्टियां स्वीकृत की गई हैं. दशहरा पर्व की छुट्टियां 23 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक रहेंगी. वहीं दीपावली की छुट्टियां 11 नवंबर से 16 नवंबर तक घोषित की गई हैं.


दरअसल, शैक्षणिक कैलेंडर में पहले से ही छुट्टियां निर्धारित की गई हैं. इसके बावजूद कई बार बीच-बीच में शासन के आदेशनुसार बदलाव किया जाता रहा है. लेकिन इस बार दशहरा पर्व के लिए एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी दी गई है.


छत्तीसगढ़ में छुट्टियों की घोषणा


आमतौर पर दशहरा के लिए 5 दिनों का ही अवकाश दिया जाता था. इस बार दशहरा पर 6 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों में आगामी 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दशहरा पर्व की छुट्टी रहेगी. इसी तरह दीपावली की भी छुट्टियां 6 दिनों की रहेंगी. आगामी 11 नवंबर से 16 नवंबर तक बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा. अधिकारियों के मुताबिक शैक्षणिक कैलेंडर में दीपावली और दशहरा पर्व के अलावा  शीतकालीन और गर्मी की छुट्टियों का भी ऐलान किया गया है. स्कूलों में 25 से 30 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा.


स्कूली बच्चों में खुशी की लहर


गर्मी की छुट्टियां आगामी वर्ष 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों की रहेंगी. कहा गया है कि हालात के अनुसार छुट्टियों में बदलाव भी संभव है. दशहरा और दीपावली में इस साल एक-एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिलने से बच्चों में भी काफी खुशी है. बस्तर में 75 दिनों तक मनाए जाने वाला दशहरा पर्व विश्व विख्यात है. ऐसे में कहा जा रहा है कि पर्व पर निभाई जाने वाली अनोखी रस्मों के लिए प्रशासन की तरफ से शासकीय कर्मचारियों और बच्चों अतिरिक्त छुट्टी दी जा सकती है.


Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा में एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे हजारों आदिवासी, इसलिए हो रहा विरोध


हालांकि अभी घोषणा नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले बस्तर दशहरा पर्व में अतिरिक्त छुट्टी की घोषणा की जा सकती है. इससे पहले भी जिला प्रशासन बस्तर दशहरा पर्व पर अतिरिक्त छुट्टी की घोषित कर चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले दशहरा पर्व के लिए बस्तर प्रशासन स्कूलों में अतिरिक्त छुट्टी दे सकता है. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए दशहरा पर्व के दौरान आचार संहिता भी लागू रहेगी.