Durg: IAS ने पटवारी के ऑफिस में मारी रेड, 8 लाख रुपये के नोटों से भरा बैग बरामद, किया सस्पेंड
SDM Raid in Durg: इस कार्रवाई में बरामद 8 लाख में से 2 लाख का हिसाब तो मिल गया, लेकिन बाकी 6 लाख का हिसाब कोई नहीं दे पाया. इसके साथ ही एफआईआर कराने की भी तैयारी चल रही है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इन दिनों तेज-तर्रार प्रोविजनल आईएएस लक्ष्मण तिवारी लगातार एक्शन मोड पर हैं. ताजा मामले में आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने एक पटवारी के ऑफिस में रेड किया. रेड के दौरान पटवारी ऑफिस में नोटों से भरा एक बैग मिला. बैग में करीब 8 लाख रुपये रखे हुए थे. आईएएस ने रुपये के बारे में पटवारी और वहां के कर्मचारियों से पूछा, लेकिन किसी ने भी नहीं बताया कि यह पैसा किसका है. आईएएस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पटवारी को सस्पेंड कर दिया, साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिये.
पटवारी ऑफिस में मिला 8 लाख
दरअसल दुर्ग जिले में एसडीएम पद पर पदस्थ प्रोविजनल आईएएस लक्ष्मण तिवारी कम दिनों में काफी चर्चा में हैं. वे अब तक कई ऐसे बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं, जिसकी वजह से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उसी कड़ी में आज (16 मार्च) आईएएस लक्ष्मण तिवारी कोहका में स्थित पटवारी ऑफिस में सरप्राइज चेकिंग करने पहुंच गए. चेकिंग के दौरान वहां पर एक बैग मिला, जिसे खोलने पर उसमें करीब 8 लाख रुपये मिले. इस 8 लाख में से 2 लाख रुपये का हिसाब तो मिल गया, लेकिन बाकी छह लाख का हिसाब ना तो पटवारी दे पाया ना ही वहां के कर्मचारी दे पाये. अब तक यह भी नहीं पता चला है कि छह लाख रुपये किसके हैं? आईएएस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पटवारी को सस्पेंड कर दिया. साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी. इसके साथ ही एफआईआर कराने की भी तैयारी चल रही है.
क्या कहा प्रोफेशनल आईएएस ने?
आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि बहुत दिनों से कुछ पटवारियों की शिकायत मिल रही थी, जिस पर गुरुवार को कोहका पटवारी ऑफिस में सरप्राइज चेकिंग किया गया. सरप्राइज चेकिंग के दौरान पटवारी ऑफिस में एक बैग में नोटों से भरा बंडल मिला, जो करीब 8 लाख थे. 8 लाख में से 2 लाख रुपये का हिसाब मिल गया, लेकिन बाकी 6 लाख रुपये का हिसाब ना तो पटवारी दे पाया ना ही वहां के कर्मचारी दे पाए. प्रथम दृष्टया इसमें भ्रष्टाचार पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पटवारी शत्रुघ्न सिन्हा को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस पर एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा.
आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने यह भी कहा कि ऐसे कई पटवारियों के शिकायत हमें मिली है, जिस पर हम लगातार कार्रवाई करेंगे. आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि इन पटवारियों के द्वारा 1 दिन में लगभग 6 लाख तक की काली कमाई का अनुमान है. ऐसे ही कई पटवारियों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनकी शिकायत मिली है. इन पटवारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Durg News: फायरिंग करते बदमाश ने बनाया था वीडियो, SP के व्हाट्सएप पर किसी ने दी जानकारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक