(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में गोबर बेचकर पति को गिफ्ट की 80 हजार की बाइक, सीएम बोले- ये काम सभी गांवों में हो
Bastar News: नीलिमा देवांगन ने बताया कि गोबर बेचकर उन्होंने 80 हजार रूपए की बाइक अपने पति के लिए खरीदी है. सारे सपने गौठान से पूरे हो रहे हैं.
Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) के बकावंड इलाके से एक सुखद तस्वीर सामने आई है, जहां एक महिला ने गोबर (Dung) बेचने से हुई आमदनी से अपने पति को बाइक गिफ्ट की है. राज्य में गोधन न्याय योजना के तहत गौठान बनाए गए हैं और पशुपालकों से दो रुपये किलो की दर से गोबर की खरीद की जाती है. गोबर से हो रही आमदनी ने आर्थिक तौर पर बड़ा बदलाव लाने का काम किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों राज्य के प्रवास पर हैं. मुख्यमंत्री बकावंड क्षेत्र में पहुंचे तो एक महिला ने अपनी आर्थिक स्थिति में बदलाव की कहानी साझा की.
नीलिमा देवांगन ने पति के लिए 80 हजार की बाइक खरीदी
मंगनार से आई नीलिमा देवांगन ने बताया कि गोबर बेचकर उन्होंने 80 हजार रूपए की बाइक अपने पति के लिए खरीदी है. सारे सपने गौठान से पूरे हो रहे हैं. गौठान के माध्यम से उनका समूह भी आर्थिक रूप से काफी सशक्त हुआ है. उन्होंने बताया कि हमारा गौठान काफी आगे चल रहा है और दस लाख रुपए हमें वर्मी खाद बेचकर प्राप्त हुआ है. 13 लाख रुपए का केंचुआ बेच चुके हैं. हम लोग सामुदायिक बाड़ी भी चलाते हैं इसके माध्यम से हमने दो लाख रुपए कमा लिये हैं. नर्सरी के माध्यम से हमने 60 हजार रुपए कमाये हैं. मछलीपालन के माध्यम से हम 60 हजार और मुर्गीपालन के माध्यम से हमने 75 हजार रुपए की आय हासिल की है.
ऐसा ही काम सभी गांवों में होना चाहिए- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नीलिमा को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा ही काम सभी गांवों में होना चाहिए. ऐसे ही कृष्णा देवांगन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने तीन लाख रुपए का गोबर बेचा है और इस पैसे से मक्का मशीन खरीदी है.
Surguja News: रामगढ़ में स्थापित होगी भगवान राम की विशाल प्रतिमा, पर्यटन मंत्री ने लिया जायजा