Durg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्पा सेंटर पर कार्रवाई होने बाद प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी पुलिस ने आधा दर्जन स्पा सेंटर पर छापेमारी की है. स्पा सेंटर के आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इस मामले में लगभग 20 लड़कियों को स्पा सेंटर से रेस्क्यू किया गया है और एक महिला मैनेजर समेत 6 को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने टीम बनाकर 6 स्पा सेंटर पर रेड
दरसअल, राजधानी रायपुर के कुछ होटलों व अन्य जगह पर चल रहे स्पा सेंटरों में पुलिस को देह व्यापार होने की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद रायपुर पुलिस ने अलग-अलग 6 टीमें बनाकर एक साथ 6 स्पा सेंटर पर छापे की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस की टीम ने थाना तेलीबांधा इलाके में मरीन ड्राइव के सामने स्थित बुद्धा स्प सेंटर, बेबीलॉन टॉवर बी ब्लॉक के प्रथम तल स्थित मोक्ष स्पा सेंटर, थाना गोलबाजार के होटल मेजबान, थाना आमानाका की उदया सोसायटी स्थित होटल कैपटाउन, थाना गंज के होटल ऐलोरा व थाना मौदहापारा के रोजा स्पा में छापेमारी की.
स्पा सेंटरों से 20 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू
जब रायपुर पुलिस इन स्पा सेंटर में पहुंची तब वहां लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, स्पा सेंटर के लोग स्पा सेंटर के आड़ में सेक्स रैकेट चला रहे थे. पुलिस ने इन स्पा सेंटरों से 20 लड़कियों का रेस्क्यू किया. स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का काम करने वाले कोड वर्ड का भी इस्तेमाल करते थे. इस सेक्स रैकेट में जुड़े दलाल के द्वारा पहले रेट तय किया जाता था और फिर फोटो भेज कर लड़की को सेलेक्ट किया जाता था. पुलिस ने स्पा सेंटरों से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं.
इन स्पा सेंटरों के संचालकों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने बुद्धा स्पॉ सेंटर के संचालक हितेश चौहान, मोक्ष स्पॉ सेंटर के संचालक मन्नू सोनी, होटल मेजबान के मैनेजर अशोक ताण्डी, होटल ऐलोरा के मैनेजर उमेश भोई, राजेश भोई और रोजा स्पा के संचालक प्रदीप डिंडिया को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा होटल कैपटाउन की महिला मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. यहां की 2 लड़कियों को थाने ले जाकर बयान लिया गया है. रायपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को अनैतिक देह व्यापार को रोकने के कानून पीटा ( प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें :-Chhattisgarh: चित्रकोट वाटरफॉल परिसर में बार खोलने की योजना का हिंदू संगठनों ने किया विरोध, मंत्री ने क्या कहा?