Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान को फिरौती और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची हुई है. इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है.
दरअसल, रायपुर में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि रायपुर के जिस शख्स के मोबाइल से बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंड लाइन पर शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल आया उसका मोबाइल चोरी हो चुका है. पुलिस ने बताया कि फैजान खान नाम के शख्स ने मुम्बई पुलिस को बताया की उसने अपने मोबाइल चोरी होने की शिकायत भी लिखवाई है. पुलिस अब उस मोबाइल चोर की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक फैजान पेशे से वकील हैं. पुलिस ने फैजान का बयान दर्ज कर लिया है. फैजान ने पुलिस को सारी जानकारी दे दी है. फैजान पहले मुंबई के लालबाग में रहते थे. अब वह रायपुर कोर्ट में प्रैक्टिस करते है.
पुलिस ने दिया था नोटिस
इससे पहले मुंबई पुलिस और रायपुर साइबर टीम ने आरोपी फैजान को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की. मुंबई पुलिस की तरफ से आरोपी को नोटिस भी दिया गया है. सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस की तरफ से पूछताछ की जा रही है कि आखिर किसके इशारे पर फोन किया गया. इन सब के पीछे कोई गैंग तो नहीं है या फिर फिरौती मांगने के पीछे क्या उद्देश्य. ऐसे तमाम सवालों आरोपी से पूछताछ की गई.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
इस मामले में पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने बताया, मुंबई के बांद्रा में शाहरुख खान को धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है. जिसको लेकर मुंबई पुलिस रायपुर पूछताछ के लिए आई है. पुलिस पंडरी थाना क्षेत्र के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें
राज्योत्सव में CM विष्णुदेव साय का अलग अंदाज, कलाकारों के साथ ढोलक की थाप पर थिरके