Happy Navratri 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) का प्रसिद्ध 46वां सिद्धपीठ मां श्री कुंजापुरी पर्यटन और विकास मेले का आज 26 अगस्त से नरेन्द्रनगर में आगाज हो चुका है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने मां कुंजापुरी मंदिर में विधिवत पूजन और हवन किया. मेले के संस्थापक और तत्कालीन जिलाधिकारी एस. एस. पांगती ने मेले का ध्वजारोहण कर मेले के शुभारम्भ की घोषणा की. इसके बाद पीएसी बैंड की मधुर धुन और ताल के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के बच्चों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया.
इन विषयों पर रही झांकियां
झांकियां भक्ति, उत्तराखण्ड संस्कृति, वेषभूषा, प्रकृति संरक्षण, जल संरक्षण, हिमालय बचाओ, नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फिट इंडिया हिट इण्डिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि विषयों पर आधारित रही. इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विकास प्रर्दशनी का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया और विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की गई. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मां श्री कुंजापुरी पर्यटन, विकास मेले और नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि यह मेला आज हमारी पहचान बन चुका है.
3 अक्टूबर तक आयोजित रहेगा मेला
मंत्री ने कहा कि भारत के तमाम लोगों को इस मेले के शुरू होने का इंतजार रहता है. आज देश के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति का इस मेले के माध्यम से मंचन किया गया. उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य यहां की संस्कृति, वेशभूषा के साथ ही पर्यटन और विकास का बढ़ावा देना है. उन्होंने इसे स्पोट्स नगरी के रूप में विकसित करते हेतु चिन्तन, मंथन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विकास के लिए वे तत्परता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने नरेन्द्रनगर में पार्किंग को विस्तार करने की बात की साथ ही इसमें सभी के सहयोग की बात की. 08 दिवसीय सिद्धपीठ मां श्री कुंजापुरी पर्यटन और विकास मेला 03 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित किया जाएगा.