Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) के भाई शेखर चंदेल (Shekhar Chandel) का शव जांजगीर चांपा जिले में रेलवे ट्रैक पर मिला है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के भाई शेखर चंदेल डिनर के बाद रात के समय घूमने निकले थे. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे ते परिवार ने उनकी तलाश शुरू की. 


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को शेखर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. उनका शव रेलवे ट्रैक पर घऱ से निकलने के डेढ़ घंटे बाद मिला. यह खुदकुशी का मामला लग रहा है. घटना की जानकारी सामने आते ही ट्रैक पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय पुलिस अधीक्षक स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. इस बीच शेखर के परिवार से पूछताछ की जा रही है और उनके फोन की भी जांच की जा रही है.






इस घटना पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जाहिर कर शेखर चंदेल के परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं. सीएम साय ने 'एक्स' पर लिखा, ''छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी के अनुज श्री शेखर चंदेल जी के निधन का समाचार दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.''


बीजेपी के नेता थे शेखर चंदेल
शेखर चंदेल की उम्र 50 वर्ष थी और वह भी बीजेपी से जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने नैला रेलवे स्टेशन के पास खुदकुशी है. हालांकि मौके पर कोई सुइसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शेखर चंदेल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. दरअसल, स्थानीय लोगों को पता चला था कि ट्रेन से कटकर किसी युवक की मौत हो गई है लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो शेखर चंदेल का शव मिला. वह साढ़े 8 बजे घर से निकले थे 10 बजे उनका शव बरामद हुआ.


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जिले में भालुओं ने मचाया आतंक, हमले में दो लोगों की गई जान, चार घायल