Chaitra Navratri 2023 Puja: आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है. इस दौरान हम देवी दुर्गा की नौ दिनों तक व्रत रखकर आराधना करते हैं. देवी दुर्गा को नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. छत्तीसगढ़ में भी चैत्र नवरात्र की धूमधाम से शुरुआत हो गई. छत्तीसगढ़िया फिल्मों की फेमस हिरोइन शिखा चितंबरे के नवरात्र को ध्यान में रखकर बनाया गया ये वीडियो आपको बेहद पसंद आएगा. छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से यहां न केवल छत्तीसगढ़िया बल्कि बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी यहां होती रहती है.


राज्य सरकार की ओर से बॉलीवुड इंडस्ट्री को छत्तीसगढ़ में फिल्म की शूटिंग के लिए कई मौकों पर आमंत्रित किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ के भिलाई के ही रहने वाले अनुराग बसु ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. छत्तीसगढ़ में एक बढ़कर एक हिरोइन हैं. इनमें एक हैं शिखा चिंतबरे. शिखा चिंतबरे की ओर से सोशल मीडिया डाला गया ये वीडियो मां दुर्गा की आराधना करने वाले लोगों को चैत्र नवरात्र पर दिल को छू लेगा.



शिखा चितंबरे ने इस फिल्म से की करियर की शुरुआत


साल 2010 में भोजपुरी फिल्म, 'जरा देब दुनिया तोहरा प्यार में' से एक अभिनेत्री के रूप में फिल्म उद्योग में प्रवेश करने वाली शिखा चितंबरे एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योगों में काम करती हैं. उन्होंने 2015 में छत्तीसगढ़ी फिल्म माया-2 के साथ काम किया. शिखा को माया-2 में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. शिखा चितंबरे ने निर्देशक-अभिनेता प्रकाश अवस्थी की एक्शन-ड्रामा, राजा दिलवाला (2018) में भी काम किया. शिखा चितंबरे का जन्म एक जनवरी 1970 में हुआ है. 


इसे भी पढ़ें:


Surguja Weather Update: सरगुजा में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की बढ़ाई चिंता, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?