Shikhar Sammelan Chhattisgarh: एबीपी शिखर सम्मलेन में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से कुछ दिन किए गए मुलाकात के बारे में जानकारी दी है. बघेल पीएम से तब मिले थे जब पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया था. 'पीएम मोदी ने कार्यक्रम नहीं टाले इस पर बघेल ने कहा कि मुझे अचरज हुआ लेकिन जिसको काम करने का जुनून हो वो करता ही है. नहीं तो सामान्यतः हिन्दू परिवार में जिस दिन दस गात्र हो तो घर से नहीं निकलते हैं. सभी रस्मों को निभाना होता है. लेकिन पीएम मोदी ने यह सब जिम्मेदारियां परिवार को सौंपकर अपनी जिम्मेदारी संभाली.'
क्या बोले बघेल?
उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थगित हो जाएंगे लेकिन पीएम ने पहले दिन भी कार्यक्रम किया और आगे की भी बैठकें लीं. जब मैं पीएम से मिला तब वह बहुत सहज थे. सभी बताों को बहुत ही गंभीरत से सुना भी. भूपेश बघेल ने कहा कि, मुझे पीएम मोदी के कार्यालय से फोन आया कि आप तय समय में ऑफिस पहुंच जाइये. जब मैं पीएम मोदी से मिला तो कहा, मैं बहुत संकोच कर रहा हूं कि आपका स्वागत कैसे करूं आपके यहां कमी हुई है. फिर मैंने छत्तीसगढ़ के मिटकु-झिटकू की मूर्ति पीएम मोदी को दी. मैंने उन्हें गुलदस्ता नहीं दिया. पीएम मोदी ने सभी बातों को गंभीरता से सुना.
पीएम मोदी से क्या-क्या बात हुई
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की पीएम मोदी से करीब 40 मिनट बात हुई है. इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ की जीएसटी का भुगतान नहीं हुआ है इसपर बात हुई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जो पेनल्टी लगी है इसपर भी बात हुई. छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन से ट्रेनें रद्द हो रही है. इस कारण से आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है. पुरे देश को तो ऊर्जा मिल रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. करीब 35 ट्रेनें रद्द हो गई. तो मैंने आगे यही आग्रह किया कि आगे इस प्रकार से न हो ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather News: घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल, इन जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी