ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर राज्य की बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. आगामी विधानसभा चुनाव और छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुद्दों को लेकर बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एबीपी न्यूज. के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने वर्तमान भूपेश बघेल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़े हत्या, बलात्कार के मामले- रमन सिंह
रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते चार सालों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को बदहाल स्थित में पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपने आप में काफी समृद्ध राज्य है लेकिन वर्तमान सरकार ने इस बदहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो छत्तीसगढ़ कभी शांति का टापू कहलाता था वहां बीते चार सालों में वहां लूट, बलात्कार और हत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि राज्य में नक्सलवाद में कमी आई है.
कांग्रेस सरकार की न नीयत सही, न नीति- पूर्व सीएम
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार की न नीयत सही है और न नीति. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बीते 15 सालों में जो विकास के काम किया उन कामों को आगे बढ़ाने के लिए यह सरकार आई थी लेकिन इस सरकार ने हमारे द्वारा तैयार किए गए छत्तीसगढ़ के विकास के ढांचे को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. पिछले चार सालों में छत्तीसगढ़ में विकास के सारे काम ठप हैं.
छत्तीसगढ़ में 2023 में किसकी बनेगी सरकार
छत्तीसगढ़ में इस बार किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2023 में बेहतर परिस्थिति हैं और इस बार बीजेपी पूरी मजबूती के साथ सरकार बनाएगी. इसमें कहीं कोई शक नहीं है.
इस बार बीजेपी का चेहरा कौन होगा?
इस सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि मैं लगातार तीन बार छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री रहा मगर बीजेपी ने कभी मुख्यमंत्री चेहरे को सामने रखकर चुनाव नहीं लड़ा. हम पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्यमंत्री चुनाव के बाद तय होता है. चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक होती है और 10 मिनट में मुख्यमंत्री तय हो जाता है.
क्या इस बार रमन सिंह ही बनेंगे सीएम?
जब रमन सिंह से सवाल किया गया कि बीजेपी के जीतने पर क्या रमन सिंह की छत्तीसगढ़ के सीएम होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे और सीएम चुनाव के बाद तय होगा. उन्होंने कहा कि सीएम कोई भी बने मुझे इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं.
बीते चार सालों में भूपेश बघेल सरकार की कोई बड़ी उपलब्धि है?
इस सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि बीते चार साल में मुझे ऐसा कोई काम नजर नहीं आया. भूपेश सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसे में उपलब्धि कह सकूं. बीते चार सालों में यहां केवल ईडी और सीडी दिखाई दिए हैं. उन्होंने कहा कि 160 करोड़ का घोटाला सामने आया है, सरकार के कई अधिकारी जेल में हैं और कई बेल पर हैं. बीते चार साल में सरकार की यही उपलब्धि रही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में तेज हुई आरक्षण पर राजनीतिक लड़ाई, कांग्रेस के बाद आज बीजेपी करेगी प्रदर्शन