छत्तीसगढ़ में भी कुणाल कामरा का विरोध, शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष बोले- यहां आने पर कपड़े फाड़...'
Kunal Kamra News: छत्तीसगढ़ शिवसेना के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कुणाल कामरा को देशद्रोही करार देते हुए छत्तीसगढ़ आने पर सार्वजनिक कपड़े फाड़कर उसका मुंह काला करने की धमकी भी दी है.

Kunal Kamra News: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के विरोध की आग महाराष्ट्र से होते हुए छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की टिप्पणी के विरोध में छत्तीसगढ़ शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कामरा को खुले शब्दों में धमकी दी है.
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए धनंजय सिंह ने कहा कि कुणाल कामरा को छत्तीसगढ़ में घुसने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के होटल और क्लब संचालकों को भी कुणाल कामरा का प्रोग्राम न करने की चेतावनी दी है.
'छत्तीसगढ़ आने पर फाड़ देंगे कपड़े'
धनंजय सिंह ने कुणाल कामरा को देशद्रोही करार देते हुए छत्तीसगढ़ आने पर सार्वजनिक कपड़े फाड़कर उसका मुंह काला करने की धमकी भी दी है. इस मामले में महाराष्ट्र में बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कुणाल कामरा के खिलाफ शिंदे समर्थक एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी कर रहे हैं.
मुंबई पुलिस ने जारी किया नोटिस
वहीं उधर, मुंबई पुलिस ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है. मामले में एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण के सिलसिले में यहां खार पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि हमने कामरा को प्रारंभिक नोटिस जारी किया है. उनके खिलाफ मामले की जांच शुरू हो गई है.
हालांकि अधिकारी ने यह खुलासा नहीं किया कि शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी कामरा को कब तलब किया गया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि कॉमेडियन ने पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है.
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें
बीजापुर मुठभेड़ में मारा गया 25 लाख का इनामी नक्सली सुधाकर, इन बड़ी वारदातों का था मास्टरमाइंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
