Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस की अगुवाई वाली भूपेश बघेल सरकार पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी घर नहीं बनने दिया.


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के अगुवाली वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी घर नहीं बनने दिया, जो गरीबों के लिए बनाया जाना था. 






केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि "केंद्र ने पैसा भेजा लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए राज्य का हिस्सा जारी नहीं किया. इसलिए उस पैसे का उपयोग नहीं हुआ और इसे वापस भेज दिया गया." 


शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, "उन्होंने हजारों आदिवासी और अन्य गरीबों को घर से वंचित रखने का पाप किया है."


उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को आवास नहीं मिले हैं, इस पर चर्चा हुई है. इसके अलावा सड़कों पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत काम नहीं हुआ.


इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, "आज हमने इस पर साथ बैठकर कर चर्चा की है. सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम ने इस मुद्दे को आगे बढ़ा है." उन्होंने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का यह लक्ष्य है कि हर गरीब को आवास मिले. 


सीए और डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों को पक्का मकान दिलाने के लिए कटिबद्ध है, हम इस मामले में देर नहीं करेंगे और केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार का पूरा सहयोग करेगा.


इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान के इस आरोप के बाद प्रदेश में सियासी रस्साकशी तेज हो गई है.


ये भी पढ़ा: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दंतेवाड़ा से किरंदुल तक 3 दिनों के लिए ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें डीटेल