Lata Mangeshkar: भारत की स्वर कोकिला और 'भारत रत्न' लता मंगेशकर का आज मुंबई में निधन हो गया है. पूरा देश भारत रत्न लता मंगेशकर के जाने से दुखी है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि स्वर कोकिलास्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. तीस से भी ज्यादा भाषाओं में अपने गायन से उन्होंने विश्व भर में सुरों को दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि भारत ने आज रत्न खोया है. ईश्वर उनके परिवारजनों और चाहने वालों को संबल दें.


बता दें कि अपनी आवाज से कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है. पिछले 29 दिन से वह मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था.






डॉक्टरों ने दी निधन की सूचना


ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी (लता मंगेशकर) का निधन हो गया है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था.''लता मंगेशकर की उम्र 92 साल थीं. लता मंगेशकर के निधन के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अस्पताल के बाहर पुलिस का बंदोबस्त है.


यह भी पढ़ें-


Hanuman Mandir: यहां नारी स्वरूप में होती है हनुमान जी की पूजा, छत्तीसगढ़ के इस हनुमान मंदिर से जुड़े हैं बेहद दिलचस्प किस्से


Indian Railway News: विकास कार्यों के चलते छत्तीसगढ़ से चलने वाली यह ट्रेनें हुईं रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट