Singrauli Lightning Fell: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम तांडव मचा रहा है. राज्य में बारिश और बिजली गिरने के कारण अनेक हादसे हो रहे हैं जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. ऐसा ही एक हादसा सिंगरौली (Singrauli) जिले में हुआ जहां बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे एक सप्ताह पहले जिले के बरगवां इलाके में बिजली गिरने से 2 बाइक सवार की मौत हो गई थी.
जंगल में हुआ हादसा
गढ़वा थाना के शिवपुरवा गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. वही पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक शिवपुरवा गांव के 10 से 12 लोग जंगल में थे और उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई जिससे घटनास्थल पर ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा 5 अन्य लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों का उपचार चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
पुलिस ने ये जानकारी दी
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं 5 अन्य घायलों को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि शिवपुरवा गांव निवासी लक्मन कोल, स्यामलाल कोल और मिरु साकेत सहित अन्य आधा दर्जन ग्रामीण जंगल गये हुए थे. उसी दौरान आकाश से बिजली गिरी और 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 5 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.