Singrauli Municipal Corporation Election: प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले में शहर की सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है. शहर की सरकार यानी नगर निगम के वार्डों का आरक्षण आज तय कर दिया गया. सिंगरौली कलक्ट्रेट कार्यालय माजन में नगर निगम के 45  वार्डों में लॉटरी के जरिए आरक्षण तय हुआ. सिंगरौली नगर निगम में पार्षदों के चुनाव से पहले वार्ड आरक्षण पर सभी पार्टियों के दावेदारों की आंखें टिकी रहीं. मंगलवार को हुए वार्ड आरक्षण के बाद कई के चेहरे खिल गए तो कई के हिस्से में गम आया. जानकारों की मानें तो वार्ड आरक्षण नगर निगम चुनावों में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. इससे जातिगत समीकरण बैठाने के लिए पार्टियां जुगत लगाती हैं तो प्रत्याशी भी अपनी अपनी दावेदारी को जोर शोर से पेश करने में लग जाते हैं. 


नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्ड आरक्षण


शहर के 45 वार्डों का आरक्षण


OBC वर्ग के लिए 12 वार्ड आरक्षित
OBC महिला - 6 वॉर्ड
वार्ड-39, 14, 03, 26, 23, 30
OBC अनारक्षित- 6 वॉर्ड
वार्ड-43, 42, 19, 35, 45, 04


Dantewada News: नक्सल पीड़ित रामनाथ को मिला खुद का मकान, CM बघेल ने सौंपी 'उम्मीदों की चाबी'


सामान्य वर्ग की महिला और पुरुष के लिए 23 वार्ड आरक्षित


सामान्य वार्ड महिला 
वार्ड- 11, 44, 40, 15, 27, 19, 32, 25, 16, 41, 05, 08
सामान्य वार्ड अनारक्षित
वार्ड-09, 18, 34, 36, 38, 22, 29, 17, 20, 24, 31


बाकी एसटी / एससी सीट पर पूर्व में हुये आरक्षण में यथावत है यानी उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.


Petrol Diesel Rate: छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, राज्य सरकार से जनता ने की ये अपील