Sitrang Cyclone: बस्तर में दिख सकता है चक्रवाती तूफान सितरंग का असर, अगले 2 दिन तक बारिश की संभावना
Cyclone Sitrang In Bastar: मौसम विज्ञानी ने बताया कि ओड़िशा तट से टकराने के दौरान तूफान की गति क्या रहेगी इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
Bastar News: सितरंग चक्रवाती तूफान का असर छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भी देखने को मिल सकता है. संभावना जताई जा रही है कि 25 अक्टूबर शाम को ओड़िशा तट से यह चक्रवाती तूफान टकरायेगा और इसका असर छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में देखने को मिल सकता है और बस्तर में इस तूफान की वजह से बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है, हालांकि मौसम विज्ञानी ने बताया कि ओड़िशा तट से टकराने के दौरान तूफान की गति क्या रहेगी इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन समूचे बस्तर संभाग में इसका असर देखने को मिल सकता है..
इन जिलों में बनी बारिश की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर अंडमान सागर और उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए प्रबल होकर 25 अक्टूबर को गहरा अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है, इसके बाद मुड़ते हुए पूर्व मध्य उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचने की संभावना है और यहां पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 25 अक्टूबर को चक्रवात के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है.
इसके बाद इसके उत्तर पूर्व की और आगे बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के पास 26 अक्टूबर को ओड़िशा तट को स्पर्श करते हुए पहुंचने की संभावना है, जिसके चलते चक्रवाती तूफान सितरंग के कारण बस्तर में 26 अक्टूबर को सुबह से 27 अक्टूबर शाम तक बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना बनी हुई है ,वहीं बस्तर से मानसून विदा होने के बाद इन दिनों बस्तर में ठंड बढ़ गयी है और एक बार फिर रिमझिम बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. खासकर बस्तर ,सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में इस चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें: