Chhattisgarh: क्रॉस फायरिंग में हुई बच्ची की मौत को लेकर बस्तर संभाग बंद, सातों जिलों में दिखा असर
Bastar News: पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में एक 6 महीने की बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई थी. बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सर्व आदिवासी समाज ने बंद बुलाकर बस्तर के सातों जिलों में प्रदर्शन किया.
![Chhattisgarh: क्रॉस फायरिंग में हुई बच्ची की मौत को लेकर बस्तर संभाग बंद, सातों जिलों में दिखा असर six month girl shot dead in crossfire all tribal society bastar division demonstrated to get justice for the girl ANN Chhattisgarh: क्रॉस फायरिंग में हुई बच्ची की मौत को लेकर बस्तर संभाग बंद, सातों जिलों में दिखा असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/bd927e99b55aeba92a44f75f4ae2e90c1706007358964129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bastar Tribal Society: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक 6 माह की बच्ची की क्रॉस फायरिंग में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और अब लगातार बस्तर संभाग के आदिवासी इस मामले को लेकर राज्य सरकार से नाराज होते नजर आ रहे हैं. इस घटना की जांच के लिए न्यायिक जांच टीम गठन करने की मांग राज्य सरकार से की जा रही है, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं होने से पूरे बस्तर संभाग के सातों जिलों में आदिवासियों में नाराजगी देखने को मिल रही है. मंगलवार (23 जनवरी) को सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियो ने बस्तर संभाग बंद बुलाया और इस बंद का असर संभाग के सातों जिलों में देखने को मिला. बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी इस बंद को समर्थन मिलने से सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठाने बंद रखी और समाज की इस मांग का समर्थन किया.
दरअसल बीते 1 जनवरी को जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में एक 6 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गयी थी. आखिर बच्ची पर किसने गोली चलाई यह अब तक स्पष्ट नही हो पाया है. इस मामले की जांच के लिए बच्ची के परिवार वाले और सर्व आदिवासी समाज ने न्यायिक जांच की मांग की है, लेकिन अब तक जांच नहीं होता देख आदिवासी समाज काफी नाराज चल रहा है. घटना की न्यायिक जांच नहीं होते देख सर्व आदिवासी समाज सड़क पर उतर गया है.
आदिवासी समाज ने निकाली विशाल रैली
बीजापुर जिले में नगर बंद करने के बाद 23 जनवरी मंगलवार को आदिवासी समाज ने बस्तर संभाग बंद का आह्वान किया और इस बंद का असर भी देखने को मिला. इधर सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने जगदलपुर शहर में विशाल रैली निकालकर इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. इसके साथ ही हसदेव अरण्य में कोल खदान के लिए वनों की अंधाधुंध हो रही कटाई रोकने और खदान की लाइसेंस निरस्त करने की मांग भी समाज के लोगों ने राज्य सरकार से की है.
घटना के 22 दिन बाद भी नही गठित की गई जांच टीम
दरअसल जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी गांव में बीते 1 जनवरी को हुए पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में एक 6 महीने की बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं बच्ची की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इस मामले में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस की गोली से बच्ची की मौत होने का आरोप लगाया. तो वहीं जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग में बच्ची की मौत होना बताया. हालांकि जवानों ने ही घायल अवस्था में बच्ची की मां को अस्पताल पहुंचाया और बताया जा रहा है कि मुआवजा राशि भी शासन से इस परिवार को मिला, लेकिन अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किसकी गोली से बच्ची की मौत हुई है. मृत बच्ची के परिवार वालों ने न्याय की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है और इस आंदोलन को सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी और अन्य का भी समर्थन मिला है. लगातार गांव के ग्रामीण गांव में इस मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को इसी मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर संभाग बंद बुलाया और मंगलवार सुबह से ही बंद का असर देखने को मिला.
दोषियों पर कार्यवाई करने की मांग जारी
सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष गंगाराम नाग का कहना है कि प्रशासन से इस मामले को लेकर न्यायिक जांच टीम गठित करने की मांग काफी दिनों से की जा रही है और जल्द से जल्द इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. बावजूद राज्य सरकार और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. बीजापुर बंद के बाद आज बस्तर संभाग बंद बुलाया गया है. अगर जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं होती है, तो समाज के लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिस तरह से हसदेव में आदिवासियों की सबसे बड़ी पूंजी वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज को आहत पहुंचा है, इसलिए हसदेव अरण्य मामले में सरकार से खदान निरस्त करने की मांग भी आदिवासी समाज ने की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)