Andhra Pradesh Telangana Border Accident: तेलंगाना की सीमा से सटे आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने फोन पर बताया कि पीड़ित पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और तेलंगाना के भद्राचलम में भगवान राम के मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे.


विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उस वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें ये लोग सफर कर रहे थे. इससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि वाहन में सवार कुछ यात्रियों को चोटें आईं हैं और उन्हें इलाज के लिए चिंतूर के एक अस्पताल भेजा गया है.


स्थानीय लोगों की सहायता से राहत और बचाव का काम किया गया. इस घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बताए जा रहे हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये लोग तेलंगाना में राम मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बोडुगुडेम, चिंटूर मंडल के नेशनल हाईवे पर हुई है.






रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट


तो वहीं, छत्तीसगढ़ में एक दिन पहले रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर धरसीवां के सडू गांव में सुबह करीब 10 बजे हुए सड़क हादसे में एक नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में 6 लोग घायल भी हुए. घायलों में 4 लोगों की हालत गंभीर है. ये हादसा इतना गंभीर था कि वाहन के परचखच्चे उड़ गए थे. छत्तीसगढ़ में आए दिन हादसों की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इसको लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है.


ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक टाटा एस में सवार लोग खसरिया से रायपुर लौट रहे थे. तभी सड़ू में सिक्स लेन पर खड़े वाहन में ये टाटा एस जा घुसी. इसमें टाटा एस गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए. हादसे वाली गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हुए और 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.


ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: लाहौल-स्पीति में टला बड़ा हादसा, बस का ब्रेक हुआ फेल, मिट्टी के ढेर ने बचाई 32 यात्रियों की जान