छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस बाल सुरक्षा सप्ताह अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली को समझने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. बाल सुरक्षा सप्ताह अभियान के चलते स्कूली बच्चों को खुर्सीपार थाने में विजिट कराया गया. इस दौरान बच्चों को पुलिस के काम करने के तरीकों के बारे में बताया गया. 6 साल के रोहन देवांगन को एक दिन का थानेदार भी बनाया गया. थानेदार की कुर्सी पर बैठकर रोहन ने पुलिस के काम के तौर-तरीकों को जाना.


चिट में आया रोहन का नाम
एक दिन का थानेदार बनाने के लिए पुलिस ने बच्चों के नाम लिखी कई सारी चिट बनाई हुई थी. पुलिसकर्मी ने एक चिट को उठाया जिस पर रोहन देवांगन का नाम लिखा हुआ था. इस तरह से रोहन एक दिन का थानेदार बना. रोहन को थाना प्रभारी बनाकर कुर्सी पर बिठाया गया.


बच्चों को जागरूक कर रही पुलिस
जिले की पुलिस बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को गुड टच-बैड टच, यातायात नियम, साइबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्कारी, नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दे रही है. पुलिस अधिकारी किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों के लिए छात्रों को नंबर भी उपलब्ध करा रही है.


ये भी पढ़ें:


Basti News: हरीश द्विवेदी ने कहा- सांसद खेल महाकुंभ का मकसद खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है


Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए इन राज्यों में निकली हैं बंपर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई