Mahashivratri: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व के दिन भांग (Bhang) पीने से 16 लोग बीमार पड़ गए जिन्हें बालोद जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इसमें एक नाबालिग छात्र भी शामिल है. बात दें कि महाशिवरात्रि पर बालोद के जयस्तंभ चौक के पास लोगों को  प्रसाद के तौर पर दूध में भांग मिलाकर दी जा रही थी जिसे पीने के बाद एक के बाद एक 16 लोग बीमार पड़ गए. लोगों को सिर और पेट में दर्द जैसी शिकायत होने लगी. सभी का अस्पताल में जारी है. 


शिवरात्रि पर भंग का रंग पड़ा महंगा
दरअसल शनिवार के दिन पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. कई शिव मंदिरों में प्रसाद के रूप में भंडारण का भी आयोजन किया गया. इसी तरह बालोद जिले में जय स्तंभ चौक के पास कुछ लोगों द्वारा प्रसाद के रूप में दूध में मिलाकर भांग दी गई. इस दौरान वहां से जाने वाले कई लोगों ने भगवान का प्रसाद समझ कर भांग का सेवन किया. भांग का सेवन करने के कुछ देर बाद सब की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई.


भांग पीने से 16 लोग हुए बीमार
जानकारी के मुताबिक बालोद के निजी अस्पताल और जिला अस्पताल में 16 मरीजों को भर्ती किया गया है. इन लोगों को भांग पीने के बाद सांस लेने की समस्या से लेकर पेट दर्द, सीने में दर्द और सिर दर्द की शिकायत होने लगी. इनमें से कुछ तो अभी भी बेसुध हैं, कुछ बात नहीं कर पा रहे हैं जबकि कुछ अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं. इनमें से कईयों को ग्लूकोज की बोतलें भी चढ़ाई गई हैं.


शहर के अलग-अलग अस्पताल में लोगों को किया गया भर्ती
अनुमान लगाया जा रहा भांग पीने के कारण बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़ सकती है. जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे लोगों में आनंद साहू, देवसिंग साहू, नितिन पटेल, लोमन नाथ योगी, अमित भास्कर, तेजेश्वर, मोनू, प्रशांत साहू, चुलेश्वर यादव, लीलाधर बघेल के अलावा अन्य बीमार व्यक्ति भी हैं.


पुलिस बयान के बाद करेगी कार्रवाई
बालोद पुलिस का कहना है कि अभी अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा है. जब उनकी तबीयत ठीक होगी तो उनका बयान लिया जाएगा और जो भी जानकारी सामने निकलकर आएगी उसके बाद मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल यही जानकारी मिली है कि लोग प्रसाद समझकर भांग मिला हुआ दूध पी गए जिसकी वजह से वो बीमार हो गए.


यह भी पढ़ें:


Balrampur Cyber ​​Crime: छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधियों की खैर नहीं! एसपी बोले- हमने गूगल इंडिया को लिखी है चिट्ठी कि...