Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर जवानों ने की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को किया ढेर
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमा पर मौजूद किस्टाराम एरिया में नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है.
Naxal Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमा पर मौजूद किस्टाराम एरिया में नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है, वही कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है. नक्सलियों की बैठक की सूचना पर सुकमा पुलिस, सीआरपीएफ और तेलंगाना राज्य की ग्रेहाउंड पुलिस फोर्स ने संयुक्त रुप से ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के मांद में घुसे और इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. लगभग 3 घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया और इन सभी की बॉडी रिकवर कर ली है. जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में 4 महिला नक्सली और दो पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ है. इसके अलावा पुलिस ने मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का भी दावा किया है, नक्सलियों के शवो को तेलंगाना राज्य के भद्राचलम हॉस्पिटल में लाया गया है.
6 नक्सली ढेर और की खोज जारी
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमा पर किस्टाराम एरिया में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. और इसमें कई बड़े नक्सली भी शामिल है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस, CRPF और तेलंगाना के ग्रेहाउंड फोर्स के साथ चलाए गए संयुक्त रूप से ऑपरेशन में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव भी जवानों ने बरामद किए हैं.
IG ने बताया 10 से अधिक नक्सली मारे गए
आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सली मारे गए है, जिनमे 6 की बॉडी जवानो ने बरामद की है. वही मौके पर से कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं इसके अलावा नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया गया है. आईजी ने कहा कि लगातार जवानों के द्वारा घटनास्थल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल मारे गए नक्सलियों के शव को जवानो की टीम भद्राचलम के हॉस्पिटल लेकर पहुंची है वहीं मारे गए नक्सलियों की शिनाख़्त भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Year Ender 2021: जब यूपी ने नेताओं ने पार कर दी हदें और दिए ऐसे बयान जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया