Chhattisgarh Heavy Rain: छत्तीसगढ़ में तेज बारिश ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, किसान भी परेशान
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश ने धान के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश का पानी खेतों में भर गया है. धान की फसल बर्बाद हो गई है. बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी देखा जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में सोमवार तड़के से ही तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते राज्य में तापमान तो गिरा ही है साथ ही किसानों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई हैं. बेमौसमी बरसात ने धान किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है. बारिश के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. मौसम विभाग की माने तो चक्रीय चक्रवात के कारण बंगाल की खड़ी से काफी मात्रा में नमी आ रही है. इसके कारण प्रदेश के दक्षिणी भाग में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. इसका असर मध्य छत्तीसगढ़ तक दिखाई दे रहा है. राजधानी रायपुर देर रात से झमाझम बारिश शुरू हो गई थी.
किसानों के लिए आफत की बारिश
राज्य में दिवाली के बाद से ही धान कटाई शुरू हो गई है, किसान फसल कटाई कर रहे हैं. इसी बीच बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. आरंग के किसान पारसनाथ साहू ने बताया कि क्षेत्र में आज तड़के ही बारिश हो रही है. धान की फसल बर्बादी की ओर है. अब नवंबर के महीने तक धान कटाई नहीं हो पाएगी. खड़ी फसल में तरह-तरह की बीमारी लग रही है.
भारी बारिश से ट्रेनों की रफ्तार भी हुई धीमी
उधर, तेज बारिश के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 3 ट्रेनों को रद्द किया है. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल के पास पदगुपाडु-नेल्लोर स्टेशनों के बीच अतिवर्षा के कारण रेलवे ब्रिज नं. 362 में ओवरफ्लो व रेलवे ट्रैक में जलभराव के कारण रेल परिचालन में बाधित हुआ है. 21 नवंबर को बिलासपुर से चेन्नई के लिए चलने वाली 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द की गई. आज 22 नवंबर को चेन्नई से बिलासपुर के लिए चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. इसके अलावा बिलासपुर से छूटने वाली 22815 बिलासपुर एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें: