Jashpur Murder: जशपुर में शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने निर्दयता से ले ली जान, भतीजे ने ऐसे पहुंचाया हवालात
Jashpur Crime: जशपुर में पिता की हत्या के मामले में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है.
Murder In Jashpur: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का वादा कर सत्ता पर काबिज हुई कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को चार साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अब तक प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो सकी है. सरकार के लिए शराबबंदी का वादा गले की फांस बन गई है. वहीं, इस शराब की वजह से प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जशपुर जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
भतीजे ने दर्ज कराई एफआईआर
29 जनवरी को काडरो सुखवा सुपारा गांव के कपिल केरकेट्टा ने बागबाहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि उसके बड़े पिता सुखीराम केरकेट्टा की हत्या उसके बेटे रामजीवन ने ही कर दी है. उसने कहा कि वो अपने बड़े पिता सुखीराम की देखभाल करता था. वे कुछ दिन पहले साइकिल से गिरकर चोटिल हो गए थे.
29 जनवरी को जब वह रोजाना की तरह उन्हें खाना देने जा रहा था, तो उसका चचेरा भाई रामजीवन बड़बड़ाते हुए घर से बाहर निकल रहा था. जब उसने उन्हें देखा तो बोला कि मैंने अपने पिता सुखीराम की हत्या कर दी है. इसके बाद कपिल तुरंत कमरे में गया, तो देखा कि उसके बड़े पिता का शव कमरे में पड़ा हुआ है. उनकी छाती पर चोट के निशान दिख रहे थे.
बेटे ने ऐसे की पिता की हत्या
मृतक के भतीजे ने पुलिस को बताया कि रामजीवन हमेशा अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांगता रहता था और पैसा नहीं देने पर मारपीट करता था. यहां तक कि इलाज के लिए जमा पैसा भी वो मांग रहा था. वारदात वाले दिन भी आरोपी बेटा अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था. जब पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो बेटे ने गुस्से में आकर पिता के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई.
आरोपी के चचेरे भाई के खिलाफ प्रार्थी कपिल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बेटे को उसके गांव काडरो सुखवा सुपारा से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. आरोपी रामजीवन केरकेट्टा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
हत्या पर शुरू हुई सियासत
इस घटना के बाद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ वो राज्य है जिसकी आबादी कम है, लेकिन शराब पीने वालों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है. अपने आप में ये किसी भी प्रदेश के लिए चिंताजनक और गंभीर मसला है. सरकार को इस ओर चिंता करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से प्रदेश में जो कांग्रेस की सरकार है. ये घोषणा करने के बाद इस ज्वलंत और गंभीर मुद्दे पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में न केवल नशा की प्रवृति, बल्कि अपराध में भी बढ़ोतरी हो रही है.
महिलाओं के साथ हुआ धोखा
सिंहदेव ने कहा कि एनआरसीबी के मुताबिक सबसे अधिक क्राइम वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ टॉप फाइव में है. उन्होंने कहा कि यही हालत रही तो छत्तीसगढ़ की स्थिति बहुत गंभीर हो सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से इस पर कोई एक्शन नहीं लेना बहुत ही चिंता का विषय है. इस मामले में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने जनता के साथ धोखाधड़ी की है. खासकर महिलाओं के साथ, जिन्होंने शराबबंदी के मुद्दे पर ही कांग्रेस को वोट दिया था. वो महिलाएं आज अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः
Chhattisgarh News: रायपुर में राखड़ खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मलबा धंसने से 3 लोगों की मौत