Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्रिकेट को लेकर सौरव गांगुली के साथ अपनी यादें शेयर की. उन्होंने गांगुली को बताया कि उन्हें क्रिकेट में काफी रुचि है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि गांव में क्रिकेट खेलने के लिए बचपन में खुद क्रिकेट बैट बनाते थे.
साथ ही सीएम ने गांगुली को जशपुर जिले के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे यहां हॉकी खेली जाती है. उन्होंने बताया कि यहां पर पहाड़ी कोरवा जनजाति तीरंदाजी बहुत कौशल से करते हैं, इसलिए तीरंदाजी में भी खिलाड़ी खूब रुचि लेते हैं. पहली बार छत्तीसगढ़ आए सौरव गांगुली ने नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की भी प्रशंसा की.
गांगुली ने सीएम को भेंट किया अपना हस्ताक्षरित बल्ला
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, "मुझे बताया गया कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं और सचिन जैसे मशहूर खिलाड़ी भी यहां खेल चुके हैं." इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा कि क्या आपका कभी कोलकाता में आना हुआ? इस पर सीएम साय ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में स्टील मंत्रालय देखने के दौरान कोलकाता जाना होता था.
यही नहीं मुख्यमंत्री साय को गांगुली ने अपना हस्ताक्षरित बल्ला भेंट किया. इसके अलावा सीएम साय ने भी उन्हें बेल मेटल से बने राजकीय पशु वनभैंसे की मूर्ति भेंट की. यह जानकारी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर दी गई. इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक सम्पत अग्रवाल के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. पी. दयानन्द भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे किया बाधित, वाहनों की लगी लंबी कतार, पुलिस विभाग कर रहा निगरानी